Page Loader
ऑनलाइन खरीदे गए सामान को वापस करते समय ग्राहकों से हो रही ठगी, ऐसे रहें सावधान
किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऑनलाइन खरीदे गए सामान को वापस करते समय ग्राहकों से हो रही ठगी, ऐसे रहें सावधान

Sep 24, 2023
12:16 pm

क्या है खबर?

ऑनलाइन माध्यम से खरीदे गए सामान को वापस करते समय कई ग्राहक साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। साइबर अपराध का एक ऐसा ही मामला मुंबई से सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 38 वर्षीय महिला से 1.04 लाख रुपये की ठगी की है। महिला ने 2,500 रुपये का भुगतान करके एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साड़ियों का ऑर्डर दिया था। 16 सितंबर को महिला को उसका पार्सल मिला, लेकिन उसमें साड़ियों की जगह कुछ और चीजें थीं।

ठगी

जालसाजों ने ऐसे की महिला से ठगी

डिलीवरी एक्जीक्यूटिव से पार्सल वापस लेने के लिए महिला को पोर्टल पर शिकायत करने को कहा। महिला ने गूगल से कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर निकाल कर कॉल किया। कॉल पर एक आदमी ने खुद को कंपनी का अधिकारी बताया। उसने महिला के व्हाट्सऐप पर लिंक भेजकर उससे एक ऐप इंस्टॉल करवाया और डेबिट कार्ड से 2 रुपये का भुगतान करने को कहा। भुगतान करने के कुछ दिन बाद महिला के बैंक अकाउंट से 1.04 लाख रुपये कट गए।

सावधानी

ऐसी ठगी से कैसे रहें सावधान?

ऑनलाइन माध्यम से खरीदे गए सामान को वापस करते समय ठगी से बचने के लिए हमेशा किसी विश्वसनीय प्लेटफॉर्म से ही खरीदारी करें। किसी पार्सल से जुड़ी कोई शिकायत करने के लिए हमेशा कंपनी की ऐप या आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नंबर पर शिकायत करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक कर किसी ऐप को इंस्टॉल ना करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें और अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें।