बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर जालसाजों ने युवक से की ठगी, केस दर्ज
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में साइबर जालसाजों ने बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर एक युवक से 52,000 रुपये की ठगी की है। युवक ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें लिखा था कि आपका बिजली बिल अपडेट नहीं है अगर आप बिजली बिल अपडेट नहीं कराएंगे तो आपकी बिजली काट दी जाएगी। इस मैसेज पर एक नंबर भी दिया गया था, जिस पर कॉल करने पर जालसाज ने खुद को बिजलीकर्मी बताया।
पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
कॉल पर जालसाज ने पीड़ित युवक से बिजली बिल अपडेट कराने के लिए 5 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहा। युवक ने कॉल पर मिल रहे दिशानिर्देश का पालन करते हुए गूगल पे के माध्यम से 5 रुपये ट्रांसफर कर दिए। अगले दिन जब युवक ने अपने बैंक अकाउंट के विवरण को देखा, तब उसके खाते से 52,000 हजार रुपये कट गए थे। साइबर ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत दर्ज कराई।
साइबर ठगे से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय जानकारी साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। किसी भी अनजान सोर्स से आने वाले मैसेज पर भरोसा ना करें और अनजान नंबर से दिए गए दिशानिर्देशों का भी पालन ना करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करें और किसी भी विभाग से आने वाले मैसेज के बारे में जांच जरूर करें।