टास्क स्कैम में फंसाकर जालसाजों ने युवक से की ठगी, लगाया 33 लाख रुपये का चूना
हरियाणा के फरीदाबाद से साइबर अपराध का एक और मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने एक युवक से 33 लाख रुपये की ठगी की है। फरीदाबाद के सेक्टर-22 में रहने वाले रोहित गुलाटी नामक युवक को जालसाजों ने घर बैठे टास्क पूरा करके कमाई करने का झांसा दिया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जालसाजों ने इस तरह युवक को टास्क स्कैम में फंसाया
पीड़ित से एक महिला ने टेलीग्राम पर संपर्क किया था। इस महिला ने युवक को वीडियो लाइक कर घर बैठे पैसा कमाने का तरीका बताया। काम शुरू करने के लिए उसने युवक को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा, जहां उसे टास्क दिए गए। शुरू में युवक को काम के बदले पैसे मिले। कुछ समय बाद जालसाजों ने युवक से निवेश कर पैसा कमाने का झांसा दिया। युवक ने जब 33 लाख का निवेश किया तो उसे उसके पैसे वापस नहीं मिले।
ऐसी ठगी से कैसे रहें सावधान?
टेलीग्राम या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ पैसा निवेश कर टास्क पूरा करके मुनाफा कमाने वाले किसी भी योजना में शामिल होने से बचें। किसी भी अनजान योजना में पैसे का निवेश ना करें और अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें। अगर आप किसी योजना में शामिल होकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस योजना के बारे में पड़ताल जरूर करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।