Page Loader
IIT-बॉम्बे की महिला कर्मचारी से जालसाजों की ठगी, लगाया 4.8 लाख रुपये का चूना
किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से परहेज करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

IIT-बॉम्बे की महिला कर्मचारी से जालसाजों की ठगी, लगाया 4.8 लाख रुपये का चूना

Jan 07, 2024
11:35 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां साइबर जालसाजों ने IIT-बॉम्बे में प्रशासनिक अधीक्षक के पद पर कार्यरत महिला से 4 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। 57 वर्षीय महिला से ठगी पिछले साल 30 अक्टूबर को हुई थी, जब वह अपने बीमार पति को लेकर अस्पताल गई थी। ठगी की आशंका होने पर पीड़िता ने अब पुलिस से शिकायत की है। पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

ठगी

इस तरह महिला से हुई ठगी

महिला के पति के फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल पर व्यक्ति ने खुद को ICICI बैंक का कर्मचारी बताया और क्रेडिट कार्ड पर 50,000 रुपये चार्ज लगने की बात कही। उसने इस चार्ज से बचने के लिए महिला को एक लिंक भेजा, जिस पर क्लिक कर महिला ने अपनी वित्तीय जानकारियां भर दीं। इसके कुछ ही देर बाद महिला के बैंक अकाउंट से पैसे कटने शुरू हुए और कुल 4.8 लाख रुपये कट गए।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान नंबर से आए कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें, इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। किसी अनजान लिंक पर क्लिक करने से परहेज करें और अपनी वित्तीय जानकारी को किसी अनजान के साथ साझा ना करें। बैंक से जुड़ी कोई भी जानकारी हमेशा आधिकारिक वेबसाइट या ब्रांच पर जाकर प्राप्त करें। ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।