Page Loader
ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर जालसाजों ने की ठगी, लोगों को लगाया 20 करोड़ का चूना
अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें (तस्वीर: पिक्साबे)

ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर जालसाजों ने की ठगी, लोगों को लगाया 20 करोड़ का चूना

Feb 17, 2024
03:25 pm

क्या है खबर?

मध्य प्रदेश के इंदौर से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाज ने एक ट्रेडिंग कंपनी और उसके निदेशक के नाम का उपयोग कर लोगों से 20 करोड़ रुपये की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए कई लोगों को फर्जी लिंक भेजकर फर्जी ऐप डाउनलोड कराया था। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ठगी

जालसाज ने इस तरह की ठगी

इंदिरा सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के विमलेश अजमेरा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी कंपनी SEBI में पंजीकृत है। कंपनी के निदेशक नवी राजावत के नाम और उनकी कंपनी के नाम का कुछ अज्ञात लोगों ने दुरुपयोग किया। जालसाजों ने राजावत की फोटो का भी इस्तेमाल किया और कई लोगों को फर्जी लिंक भेजे। उसने लोगों को उनके निवेश पर अच्छे रिटर्न का वादा करके लिंक के माध्यम से भेजे गए ऐप को डाउनलोड कराया और उनसे ठगी की।

सुरक्षा

ऐसी ठगी से इस तरह रहें सुरक्षित

ऐसी ठगी से बचने के लिए किसी कंपनी और उसकी विश्वसनीयता के बारे में पूरी जानकारी जुटाए बिना उसमें पैसा निवेश न करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करके अपने फोन या कंप्यूटर में कोई अनजान ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल ना करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।