
लोन दिलाने के नाम पर जालसाजों ने व्यापारी से की 60 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
क्या है खबर?
साइबर अपराध के मामले में शामिल 2 जालसाजों को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मामला सेक्टर-8 से सामने आया, जहां कृष्ण चंद सोखी नामक व्यापारी को 3.5 करोड़ रुपये की आवश्यकता थी।
उन्होंने किसी विज्ञापन में लोन के लिए नंबर पाया और कॉल किया। जालसाजों ने खुद को किसी निजी वित्त कंपनी का कर्मचारी बताया और लोन अप्रूव करने के लिए 60 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा। पीड़ित ने पैसा ट्रांसफर किया, लेकिन उन्हें लोन नहीं मिला।
आरोपी
आरोपी का रहा है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान भिवानी निवासी तरुण कुमार के रूप में हुई है, जिसे गुरूग्राम से गिरफ्तार किया गया है।
कुमार ने अपने सहयोगी अभिषेक पाला के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दिया। पुलिस ने पाला को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि तरुण एक दशक से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा था। इससे पहले गुरुग्राम पुलिस ने ऐसे मामले में उसे गिरफ्तार किया था और वह जमानत पर बाहर था।
बचाव
ऐसे साइबर ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी लोन देने वाले अनजान और लुभावने ऑफर पर विश्वास ना करें।
किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय जानकारी साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें।
किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उस कंपनी और उस ऑफर के बारे में जांच जरूर करें।
ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल को तत्काल सूचित करें।