AI से आवाज बदलकर ठग सकते हैं जालसाज, बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
साइबर जालसाज साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर रहे हैं। AI का उपयोग करके साइबर जालसाज लोगों को ठगने के लिए उनका खास दोस्त या रिश्तेदार बनाकर संपर्क करते हैं। इस दौरान वह सामान्य कॉल और वीडियो कॉल पर AI की मदद से अपनी आवाज और चेहरे को बदलकर बात करते हैं, जिससे पीड़ित को लगता है कि कॉल पर जो व्यक्ति है, वह उसके जानने वाला ही है।
AI वॉइस कॉल स्कैम से कैसे बचें?
AI के जरिए आवाज बदलकर लोगों को ठगने के लिए जालसाज अक्सर उनके किसी दोस्त या रिश्तेदार जैसी वॉइस जनरेट करके उनसे संपर्क करते हैं और किसी आपात स्थिति का हवाला देकर ठगी करने का प्रयास करते हैं। ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और अपने उस रिश्तेदार के किसी अन्य करीबी के पास फोन करके संपर्क। ऐसा कॉल आने पर जितना हो सके लंबे समय तक बात करने की कोशिश करें और दूसरे रिश्तेदारों के बारे में पूछें।
AI वीडियो कॉल या मैसेज स्कैम से कैसे बचें?
AI वीडियो कॉल या मैसेज के जरिए ठगी करने के लिए जालसाज लोगों से रिश्तेदार के चेहरे को AI के जरिए क्लोन करके वीडियो बनाते हैं और किसी बुरे हालात में फंसे होने का हवाला देकर पैसा मांगते हैं। ऐसी ठगी से बचने के लिए कभी भी ऐसा वीडियो मिलने पर या वीडियो कॉल आने पर व्यक्ति के होठ पर और आंख झपकाने के तरीके पर ध्यान दें। इससे आप नकली और असली वीडियो की पहचान कर सकते हैं।