नकली ब्रोकर ऐप से इस तरह रहें सुरक्षित, नहीं तो खाली हो सकता है बैंक अकाउंट
क्या है खबर?
साइबर जालसाज ठगी करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं।
हाल ही में ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां जालसाज नकली ब्रोकर ऐप के माध्यम से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं।
ऐसे साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज लोगों को अपने ऐप में निवेश कर अच्छी कमाई का झांसा देते हैं। शुरू में पीड़ित को अच्छा रिटर्न मिलता है, लेकिन जब वह ज्यादा पैसे का निवेश करते हैं, तब ठगी के शिकार हो जाते हैं।
पहचान
नकली ऐप की कैसे करें पहचान?
नकली ब्रोकर ऐप की पहचान कर पाना वैसे तो काफी मुश्किल है, लेकिन नकली ऐप के बारे में इससे पता चल जाता है कि वह विश्वसनीय ऐप की तुलना में ज्यादा रिटर्न का वादा करती हैं।
इस तरह की ऐप में थोड़े पैसे के निवेश के बाद यूजर्स को और अधिक मुनाफा कमाने के लिए और पैसे के निवेश का झांसा दिया जाता है।
कई बार ऐसी ऐप्स रिटर्न के साथ-साथ आकर्षक गिफ्ट देने का भी वादा करती हैं।
सुरक्षा
नकली ऐप से कैसे रहें सुरक्षित?
नकली ब्रोकर ऐप से सुरक्षित रहने के लिए किसी भी अनजान जगह से प्राप्त लिंक पर क्लिक करके कोई ऐप इंस्टॉल ना करें।
किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने से पहले उसके रिव्यू को पढ़ने का प्रयास करें और पहले उपयोग कर चुके यूजर्स का अनुभव जानें।
किसी अनजान ऐप में पहले कम पैसे का ही निवेश करें और उसे विथड्रॉ करने की कोशिश करें। अगर पैसा विथड्रॉ हो जाता है, तभी अधिक पैसे का निवेश करें।