Page Loader
फर्जी ChatGPT ऐप्स के जरिए जालसाज लोगों कर रहे ठगी, ऐसे रहें सुरक्षित 
अगर आपको नकली ChatGPT ऐप दिखे, तो तत्काल उसे रिपोर्ट करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फर्जी ChatGPT ऐप्स के जरिए जालसाज लोगों कर रहे ठगी, ऐसे रहें सुरक्षित 

May 21, 2023
11:24 am

क्या है खबर?

ChatGPT की लोकप्रियता बढ़ने के कारण साइबर जालसाजों को ठगी करने का एक नया तरीका मिल गया है। जालसाजों ने गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर कई नकली ऐप्स को रोल आउट कर दिया। अब साइबर सिक्योरिटी फर्म सोफोस ने इन फर्जी ऐप्स को लेकर लोगों को आगाह किया है। ये ऐप्स बिना सोचे-समझे यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने और साइन अप करने के लिए मजबूर करती हैं, जिसकी कीमत साल के लिए हजारों रुपये में हो सकती है।

ऐप

'ChatGBT' नाम से उपलब्ध है एक फर्जी ऐप

रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को भ्रमित करने और ऐप स्टोर पर फर्जी ChatGPT ऐप 'ChatGBT' जैसे नाम से उपलब्ध है। OpenAI की ChatGPT ऑनलाइन उपयोग करने के लिए यूजर्स को मुफ्त में प्रमुख सुविधाएं प्रदान करती है, जबकि फर्जी ऐप्स यूजर्स से प्रति माह लगभग 800 रुपये से लेकर लगभग 6,000 प्रति वर्ष तक चार्ज करती हैं। जिनी नामक फर्जी ऐप ने यूजर्स को सब्सक्रिप्शन के लिए लुभाया, जिससे पिछले महीने उसे लगभग 8,290 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

सुरक्षा

कैसे रहें सुरक्षित?

कुछ ChatGPT फ्लीसेवेयर ऐप्स को ऐप स्टोर से पहले ही हटा दिया गया है, लेकिन आशंका है कि इसके बाद भी जालसाज नई ऐप्स लाते रहेंगे। फर्जी ऐप्स से बचने के लिए ऐप डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि यह असली है। साथ ही 'सब्सक्राइब' बटन हिट करने से पहले हमेशा नियमों और शर्तों को जरूर पढ़ें। अगर आपको ऐसे नकली ChatGPT ऐप दिखे तो तत्काल उसे ऐपल और गूगल को रिपोर्ट करें।