KYC के नाम पर ठगी कर रहे जालसाज, आप ऐसे रहें सुरक्षित
क्या है खबर?
साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए साइबर जालसाज नए-नए तरीके अपना रहे हैं।
हाल के दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों से ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां जालसाजों ने नो योर कस्टमर (KYC) अपडेट कराने के बहाने लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है।
बता दें कि KYC बैंकों, वित्तीय संस्थानों और अन्य सेवा प्रदाताओं द्वारा अपने ग्राहकों की पहचान सत्यापित करने के लिए उपयोग की जाने वाली एक प्रक्रिया है।
ठगी
ऐसे ठगी करते हैं जालसाज?
KYC अपडेट कराने के बहाने लोगों से ठगी करने के लिए जालसाज ज्यादातर लोगों से बैंककर्मी या किसी अन्य वित्तीय विभाग का कर्मचारी बनकर संपर्क करते हैं।
ऐसे ज्यादातर मामलों में जालसाज लोगों को डराते या धमकाते हैं कि अगर उन्होंने उनके बताए प्रक्रिया का पालन नहीं किया तो उनका अकाउंट बंद हो जाएगा।
इसके बाद जालसाज लोगों के वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को हासिल करके उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं।
बचाव
आप इस तरह रहें KYC ठगी से सुरक्षित
KYC ठगी से सुरक्षित रहने के लिए कभी भी KYC अपडेट कराने के लिए अपने बैंक के आधिकारिक ऐप या वेबसाइट का ही उपयोग करें। हो सके तो बैंक से जुड़े काम करने के लिए ब्रांच पर संपर्क जरूर करें।
किसी अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आने पर परेशान ना हों और तत्काल मैसेज या कॉल के संबंध में अपने बैंक से पड़ताल करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें।