पेट्रोलियम कंपनी का अधिकारी बन जालसाज ने की ठगी, लगाया 63 लाख रुपये का चूना
दादर नगर हवेली से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति से 63 लाख रुपये की ठगी की है। इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने व्यक्ति से पेट्रोलियम कंपनी का एक अधिकारी बनकर संपर्क किया था। ठगी की आशंका होने पर पीड़ित व्यक्ति ने साइबर अपराध सेल में जालसाजों के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस शिकायत दर्ज कर फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
ऐसे हुई व्यक्ति से ठगी
पीड़ित को इंटरनेट पर पेट्रोल पंप खोलने में मदद करने वाली एक वेबसाइट दिखी। वेबसाइट पर उपलब्ध नंबर पर उसने कॉल किया तो सामने वाले ने खुद का परिचय पेट्रोलियम कंपनी के अधिकारी के रूप में दिया। जालसाज ने पीड़ित से 63 लाख रुपये की मांग की और भरोसा दिलाया कि वह पेट्रोल पंप का लाइसेंस दिलाने में मदद करेगा। पीड़ित ने जालसाज को पैसा भेज दिया, लेकिन बाद में पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है।
इस तरह ठगी से रहें सुरक्षित
इस तरह की ठगी से बचने के लिए किसी अनजान वेबसाइट पर उपलब्ध किसी नंबर पर भरोसा ना करें। किसी भी विभाग से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमेशा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।