LOADING...
NCB अधिकारी बन जालसाज ने बुजुर्ग से की ठगी, 32 लाख रुपये का लगाया चूना 
NCB अधिकारी बन जालसाज ने बुजुर्ग से की ठगी (तस्वीर: फ्रीपिक)

NCB अधिकारी बन जालसाज ने बुजुर्ग से की ठगी, 32 लाख रुपये का लगाया चूना 

May 21, 2024
09:18 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के नवी मुंबई से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां 3 लोगों ने 82 वर्षीय व्यक्ति से 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज ने पीड़ित से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का अधिकारी बनकर संपर्क किया था। पीड़ित को जब लगा कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं, तब उन्होंने जालसाजों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

पीड़ित इस तरह हुआ ठगी का शिकार

पीड़ित को 12 से 18 मई के बीच एक अनजान नंबर से कॉल आया था, जिसमें कहा गया कि उसके खिलाफ नशीली दावों की तस्करी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद अन्य जालसाज ने उसे कॉल किया और खुद को NCB का अधिकारी बताया। इस जालसाज ने पीड़ित से कहा कि अगर वह मुकदमे से बचना चाहता है तो 32 लाख रुपये उसे भेजे। पीड़ित ने घबराकर पैसा भेज दिया और ठगी का शिकार हो गया।

बचाव

ऐसी ठगी से किस तरह बचें?

ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।