पिता का दोस्त बन जालसाज ने महिला से की ठगी, अकाउंट से उड़ाए 1 लाख रुपये
क्या है खबर?
कर्नाटक के बेंगलुरू से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने महिला से 1 लाख रुपये की ठगी की है।
शहर के उत्तरी हिस्से में स्थित हेब्बल इलाके की रहने वाली 43 वर्षीय महिला को जालसाज ने उसके पिता का दोस्त बनकर संपर्क किया था।
ठगी की आशंका होने पर पीड़िता ने साइबर अपराध सेल में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ठगी
जालसाजों ने ऐसे की ठगी
पीड़िता को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल पर एक व्यक्ति ने पीड़िता से कहा कि उसके पिता ने उसके अकाउंट में कुछ पैसे भेजने के लिए कहा है और UPI ID मांगी है।
पीड़िता ने अपनी UPI ID अनजान व्यक्ति को दी। इसके कुछ देर बाद जालसाज ने उसे कुछ निर्देश दिए।
पैसे पाने के लिए पीड़िता ने निर्देशों का पालन किया और उसके अकाउंट से 3 अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 1 लाख रुपये कट गए।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी को साझा ना करें इससे। आपका अकाउंट खाली हो सकता है।
किसी लिंक पर क्लिक करके UPI ऐप से लेनदेन करते समय ध्यान रखें कि आप पैसे भेज रहे हैं या प्राप्त कर रहे हैं।
अनजान लिंक पर क्लिक न करें और किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेन देन ना करें।
ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में सूचना दें।