Page Loader
नकली पुलिस बन जालसाज ने व्यक्ति से की ठगी, लगाया 1.52 करोड़ रुपये का चूना 
ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

नकली पुलिस बन जालसाज ने व्यक्ति से की ठगी, लगाया 1.52 करोड़ रुपये का चूना 

Nov 21, 2023
10:35 am

क्या है खबर?

कर्नाटक के बेंगलुरु से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक 66 वर्षीय व्यक्ति से 1.52 करोड़ रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित को अनजान नंबर से एक व्यक्ति का कॉल आया, जिसने खुद को फेडेक्स कूरियर कंपनी का कर्मचारी कार्तिकेय बताया। उसने पीड़ित से कहा कि उसके खिलाफ मुंबई में एक केस दर्ज किया गया है, जिसमें पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड और प्रतिबंधित पदार्थ MDMA को ताइवान भेजने का आरोप है।

ठगी

नकली पुलिसकर्मी बन जालसाजों ने की ठगी

जालसाज ने पीड़ित को स्काइप कॉल पर अंधेरी पुलिस अधिकारी से जुड़ने के लिए कहा। कॉल पर एक व्यक्ति ने मुंबई साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस के प्रदीप सावंत के रूप में पीड़ित से बात की। इसके बाद नकली डिप्टी कमिश्नर ने पीड़ित से बात की और इस केस से निकलने के लिए उसके सारे पैसे एक अकाउंट में भेजने को कहा। पीड़ित ने 1.52 करोड़ रुपये भेज दिए, जिसके बाद उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें?

इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए किसी अनजान नंबर पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अगर किसी अनजान कॉल पर कोई किसी विभाग से होने का दावा करता है तो उस विभाग से व्यक्ति के बारे में बात जरूर करें। अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें और अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन ना करें। ठगी की आशंका होने पर तुरंत ही साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।