Page Loader
CBI अधिकारी बन जालसाज ने व्यक्ति से की ठगी, लगाया 1 करोड़ रुपये का चूना
अनजान कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें (तस्वीर: पिक्साबे)

CBI अधिकारी बन जालसाज ने व्यक्ति से की ठगी, लगाया 1 करोड़ रुपये का चूना

Apr 08, 2024
10:21 am

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध का एक नया मामला सामने है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति से 1.03 करोड़ रुपये की ठगी की है। इस साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों ने पीड़ित व्यक्ति से CBI का अधिकारी बनकर संपर्क किया था। ठगी की आशंका का होने पर पीड़ित ने जालसाजों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। पुलिस फिलहाल शिकायत दर्ज कर इस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

इस तरह जांच होने की ठगी

जालसाज ने पीड़ित को फोन करके कहा कि उसके आधार कार्ड का उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया गया है और इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद एक नकली CBI अधिकारी ने पीड़ित से फोन पर बात किया और उसकी वित्तीय जानकारी मांगी। जालसाज ने पीड़ित को डराकर उसके बैंक अकाउंट से पूरा रकम एक दूसरे अकाउंट में जमा करने को कहा। पीड़ित में पैसा भेजा और वह ठगी का शिकार हो गया।

बचाव

ऐसी ठगी से किस तरह बचें?

ऐसी ठगी से बचने के लिए अनजान नंबर से आए किसी कॉल पर दिए गए निर्देशों का पालन न करें। अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। कोई भी ऐसा कॉल आने पर घबराएं नहीं और तत्काल अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल और अपने बैंक में शिकायत करें।