Page Loader
जालसाजों ने कारोबारी से की ठगी, लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड से निकाले 4.45 लाख रुपये
अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

जालसाजों ने कारोबारी से की ठगी, लिंक भेजकर क्रेडिट कार्ड से निकाले 4.45 लाख रुपये

Oct 17, 2023
01:25 pm

क्या है खबर?

पंजाब के जालंधर से साइबर अपराध का एक मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने शहर के एक कारोबारी से 4 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। जालंधर के शक्ति नगर इलाके में रहने वाले पीड़ित ने इस ठगी को लेकर साइबर अपराध सेल में शिकायत की है। पीड़ित ने कहा है कि उसने अपने बैंक को धोखाधड़ी वाले ट्रांजैक्शन के बारे में तत्काल सूचित किया था और क्रेडिट कार्ड को भी उसी समय ब्लॉक करवा दिया था।

ठगी

जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड पर ऑफर कर दिया था झांसा

पीड़ित ने बताया है कि उसे उसके फोन पर एक अनजान नंबर से क्रेडिट कार्ड ऑफर का मैसेज आया था। इस मैसेज में ऑफर का लाभ उठाने के लिए एक लिंक भी दिया गया था। लालच में आकर जब पीड़ित ने ऑफर पाने के लिए मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया, तब कुछ ही देर बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 5 अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 4.45 लाख रुपये डेबिट हो गए।

सतर्कता

ऐसी ठगी से कैसे रहें सतर्क? 

ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी लुभावने ऑफर पर भरोसा करने से पहले उसके बारे में पड़ताल जरूर करें। किसी भी अनजान नंबर से आए मैसेज पर भरोसा ना करें और किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। अपनी वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करें और किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन भी ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल और अपने बैंक को तत्काल सूचित करें।