Page Loader
जालसाज ने व्यक्ति को पैन अपडेट करने का दिया झांसा, अकाउंट से उड़ाए 13.86 लाख रुपये
अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें (तस्वीर: फ्रीपिक)

जालसाज ने व्यक्ति को पैन अपडेट करने का दिया झांसा, अकाउंट से उड़ाए 13.86 लाख रुपये

Nov 18, 2023
03:16 pm

क्या है खबर?

महाराष्ट्र के पुणे से साइबर अपराध का नया मामला सामने आया है, जहां जालसाज ने एक 72 वर्षीय व्यक्ति से 13.86 लाख रुपये की ठगी की है। रिपोर्ट के अनुसार, जालसाज ने पीड़ित को पैन कार्ड अपडेट करने का झांसा देकर इस साइबर अपराध को अंजाम दिया। पीड़ित ने ठगी को लेकर साइबर अपराध सेल में शिकायत की है और पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

जालसाज ने ऐसी की पीड़ित से ठगी 

अगस्त में पीड़ित को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने पीड़ित को पैन कार्ड अपडेट करने के लिए कहा। पैन अपडेट करने के बहाने जालसाज ने पीड़ित को एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा, जिससे वह उसकी वित्तीय जानकारी को चोरी कर सके। पीड़ित ने ऐप डाउनलोड कर ली, जिसके माध्यम से जालसाज फोन पर आए OTP को प्राप्त कर सका और बैंक अकाउंट से 13.86 लाख रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए।

बचाव

इस तरह की ठगी से कैसे बचें?

साइबर ठगी से बचने के लिए किसी अनजान नंबर से आए कॉल पर दिए गए निर्देश का कभी पालन न करें। कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके अपने फोन में कोई भी अनजान ऐप इंस्टॉल ना करें। इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान के साथ साझा ना करें और वित्तीय लेनदेन भी ना करें। ठगी की आशंका होने पर अपने बैंक और साइबर अपराध सेल में सूचना दें।