LOADING...
मोबाइल टावर लगाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, दूरसंचार विभाग ने दी चेतावनी 
साइबर अपराधी मोबाइल टावर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

मोबाइल टावर लगाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, दूरसंचार विभाग ने दी चेतावनी 

Jun 07, 2025
06:09 pm

क्या है खबर?

दूरसंचार विभाग (DoT) ने लोगों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ आगाह किया है। जालसाज लोगों को मैसेज भेजकर टावर लगाने के बदले पैसे वसूल रहे हैं। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) फैक्ट चेक ने इन मैसेज को फर्जी बताते हुए सावधान रहने की सलाह दी है। DoT ने साफ कर दिया है कि उसकी ओर से और भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की ओर से इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजा गया है।

तरीका 

ऐसे की जा रही धोखाधड़ी 

साइबर अपराधी लोगों को भारी मासिक किराया देने के बदले अपनी जगह में मोबाइल टावर लगाने का लालच देते हैं। उनके द्वारा ऐसा पत्र तैयार किया जाता है, जो सरकारी आदेश की तरह नजर आता है। इसकी भाषा भी बिल्कुल सरकारी दस्तावेज की तरह लगती है। इसमें टावर लगवाने के बदले 5,000 रुपये कंपनी के वकील के खाते में जमा कराने को कहा जाता है। कुछ लोग इनके झांसे में आकर ठगी का शिकार हो जाते हैं।

ट्विटर पोस्ट

लोगों को किया सतर्क

सलाह 

TRAI ने दी यूजर्स को यह सलाह

TRAI ने कहा कि उसकी तरफ से मोबाइल टावर लगाने के लिए कोई NOC जारी नहीं करता है। अगर, इस तरह का कोई मैसेज आपको मिलता है तो यह पूरी तरह से फर्जी है। इस बारे में किसी तरह का लेन-देन करने से बचें। आप संबंधित मोबाइल सेवा प्रदाता को इस बारे में सूचित करें। दूरसंचार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी जांच कर सकते हैं और थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराएं।