शाओमी पैड 6 सीरीज के तहत लॉन्च होंगे चार टैबलेट, जानें इनके फीचर्स
क्या है खबर?
शाओमी कंपनी ने भारत में अपना टैब शाओमी पैड 5 को अप्रैल में लॉन्च कर दिया था, इसके बाद अब कंपनी जल्द ही शाओमी पैड 6 सीरीज को मार्केट में उतारने वाली है।
माना जा रहा है कंपनी इस सीरीज के तहत चार टैबलेट को लॉन्च कर सकती है, जिसमें मीडियाटेक और क्वालकॉम दोनों ही प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
उम्मीद है कि इस सीरीज में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का अपग्रेड देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट
सीरीज के तहत चार टैबलेट्स हो सकते हैं लॉन्च
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी पैड 6 सीरीज में कंपनी चार टैबलेट्स को लॉन्च कर सकती है। इन टैबलेट्स के मॉडल नंबर L81, L81A, L82 और L83 होंगे।
माना जा रहा है कि यह मॉडल नंबर शाओमी पैड 6, शाओमी पैड 6 प्रो, शाओमी पैड 6 प्रो 5G और रेडमी टैबलेट होंगे।
इस सीरीज में सस्ते टैबलेट से लेकर महंगे टैबलेट शामिल होंगे। रेडमी टैबलेट इस सीरीज का सबसे सस्ता टैबलेट होगा।
प्रोसेसर
हाई-एंड प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं टैबलेट्स
रिपोर्ट के मुताबिक, इस सीरीज के तीन टैबलेट्स क्वालकॉम या मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आ सकते है।
माना जा रहा है कि इसके टॉप मॉडल में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर या डाइमेंशन 9,000 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है।
बता दें कि क्वालकॉम ने 20 मई को नई जनरेशन के दो प्रोसेसर को लॉन्च किया था, जिसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 8+ Gen 1 और स्नेपड्रैगन 7 Gen शामिल है।
चार्जिंग सपोर्ट
शाओमी पैड 6 सीरीज में होगा 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी पैड 6 सीरीज में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का अपग्रेड देखने को मिल सकता है। यह बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने में सक्षम होगा।
इस सीरीज में 144Hz LTPO डिस्प्ले और बेहतर साउंड क्वालिटी को शामिल किया जा सकता है। पैड सिस्टम के लिए MIUI का नया वर्जन हो सकता है।
इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि कंपनी कैमरों में भी अपग्रेड लाएगी।
कीमत
जानें क्या होगी शाओमी पैड 6 सीरीज की कीमत
शाओमी पैड 6 सीरीज को साल 2022 की तीसरी तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है। कीमत को लेकर कंपनी की तरफ से अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
वहीं, शाओमी पैड 5 के 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है और 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये तय की गई है।
माना जा रहा है कि शाओमी पैड 6 की कीमत इसके 30,000 से ऊपर हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
शाओमी ने भारत में सात साल बाद शाओमी पैड 5 को लॉन्च किया था, जो भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा टैबलेट था। इससे पहले 2015 में शाओमी ने भारत में अपना पहला टैबलेट Mi पैड लॉन्च किया था।