माइक्रोसॉफ्ट की वजह से आईफोन और आईपैड पर लौटा फोर्टनाइट, फ्री में खेल सकते हैं गेम
क्या है खबर?
ऐपल और एपिक गेम्स के बीच चली लंबी खींचतान के बाद आईफोन और आईपैड पर फोर्टनाइट की वापसी हो गई है।
फोर्टनाइट गेम की ऐपल डिवाइसेज पर वापसी माइक्रोसॉफ्ट की वजह से हुई है, जिसकी X-बॉक्स क्लाउड गेमिंग सेवा ढेरों डिवाइसेज के लिए उपलब्ध है।
एपिक गेम्स ने माइक्रोसॉफ्ट के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके बाद X-बॉक्स क्लाउड गेमिंग सेवा के ऐक्सेस के साथ किसी भी डिवाइस पर फ्री में फोर्टनाइट खेला जा सकेगा।
टकराव
ऐपल ने ऐप स्टोर से हटा दिया था गेम
ऐपल ने फोर्टनाइट गेम ऐप स्टोर से हटा दिया था और आरोप लगाए थे कि इसका पब्लिशर एपिक गेम्स नियमों का उल्लंघन कर रहा है।
बाद में एपिक गेम्स ऐप स्टोर पर भुगतान के बदले डिवेलपर्स से 30 प्रतिशत तक का कमीशन लेने के चलते ऐपल को कोर्ट में ले गया था।
दोनों कंपनियों के बीच लंबे वक्त से टकराव देखने को मिल रहा था और इस दौरान यूजर्स फोर्टनाइट गेम नहीं खेल पा रहे थे।
घोषणा
एपिक गेम्स CEO ने ट्वीट में की घोषणा
एपिक गेम्स के CEO टिम स्वीने ने ट्वीट में नए बदलाव से जुड़ी घोषणा की।
टिम ने लिखा, "सभी के लिए बड़ी खबर! फोर्टनाइट अब X-बॉक्स क्लाउड के जरिए आईफोन, आईपैड और एंड्रॉयड डिवाइसेज सभी के लिए स्ट्रीमिंग से लेकर वेब ब्राउजर्स तक फ्री में उपलब्ध है।"
उन्होंने लिखा कि इस तरह फोर्टनाइट खेलने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है और 30 प्रतिशत ऐपल टैक्स भी नहीं देना होगा।
फ्री
X-बॉक्स क्लाउड का फ्री-टू-प्ले टाइटल है फोर्टनाइट
फोर्टनाइट माइक्रोसॉफ्ट की X-बॉक्स क्लाउड गेमिंग का पहला फ्री-टू-प्ले टाइटल है।
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि यूजर्स को अपने अकाउंट से लॉगिन करने पर फोर्टनाइट खेलने का विकल्प मिलेगा।
हालांकि, X-क्लाउड क्लाउड गेमिंग का ऐक्सेस जिन 26 देशों में मिल रहा है, भारत उनमें शामिल नहीं है।
इस सेवा के साथ गेम्स वेब ब्राउजर्स में स्ट्रीम होते हैं और उन्हें अपने डिवाइस पर इंस्टॉल करने की जरूरत भी नहीं होगी।
हार्डवेयर
टच कंट्रोल्स और गेमपैड्स का सपोर्ट मिलेगा
माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि फोर्टनाइट के ब्राउजर वर्जन को टच कंट्रोल्स और गेमपैड्स का सपोर्ट दिया जाएगा, जिनमें X-बॉक्स कंट्रोलर्स और वाल्व के स्टीम डेक शामिल हैं।
गेमर्स को इस तरह किसी महंगे गेमिंग सेटअप और मशीन की जरूरत भी नहीं होगी।
आपको बता दें, X-बॉक्स की क्लाउड गेमिंग सेवा अभी बीटा मोड में है, यानी कि इसमें प्लेयर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर बदलाव और सुधार किए जा रहे हैं।
लोकप्रियता
क्लाउड गेमिंग को माना जा रहा है भविष्य
माइक्रोसॉफ्ट अकेली कंपनी नहीं है, जो क्लाउड गेमिंग की सुविधा लेकर आई है।
दूसरी कंपनियां भी इससे जुड़े इनोवेशंस कर रही हैं। उदाहरण के लिए, Nvidia अब GeForce लेकर आई है, जिसमें फोर्टनाइट और दूसरे गेम्स स्ट्रीम किए जा सकते हैं।
गूगल स्टाडिया और सोनी PS भी ऐसी ही क्लाउड गेमिंग सेवाएं हैं।
गेमिंग कंपनियां यूजर्स को मिलने वाले इस नए अनुभव के लिए अपने टाइटल्स को ऑप्टिमाइज कर रही हैं।