UK के रक्षा मंत्रालय के पूर्व कर्मचारी ने किया दावा- एलियन मौजूद हैं
यूनाइटेड किंगडम (UK) के रक्षा मंत्रालय में काम कर चुके एक पूर्व कर्मचारी निक पोप ने विश्वास जताया है कि एलियन जीवन मौजूद है। रक्षा मंत्रालय में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एक दशक तक अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट (UFO) की जांच की है। पोप की भूमिका मंत्रालय में महत्वपूर्ण थी, क्योंकि उन्हें UFO के देखे जाने के संभावित रक्षा, राष्ट्रीय सुरक्षा और विमानन सुरक्षा निहितार्थों की जांच करने का बड़ा काम सौंपा गया था।
क्या है पोप का तर्क?
पोप को विश्वास है कि पृथ्वी से परे जीवन है। उन्होंने एक्सप्रेस US से कहा, "मैं दृढ़ता से मानता हूं कि 'वहां' जीवन है।" उन्होंने कहा, "भौतिकी और रसायन विज्ञान के नियम अवलोकनीय ब्रह्मांड में एक जैसे प्रतीत होते हैं, इसलिए जब तक हम यह नहीं सोचते कि पृथ्वी के बारे में लगभग शाब्दिक रूप से कुछ जादुई चीज है, ऐसा लगता है कि ऐसा कोई अच्छा कारण नहीं है कि जीवन कहीं और क्यों नहीं पैदा हो सकता।"
सबूत का है अभाव
पोप ने कहा, "मेरा विचार है कि कुछ बेहतर गुणवत्ता वाले UFP मामलों और गवाही में कुछ दिलचस्प सबूत हैं, लेकिन हमारे पास निश्चित सबूत नहीं हैं।" गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया था कि अमेरिकी सरकार के पास UFO हैं, लेकिन वह उसे दुनिया से छुपा कर रख रही है।