आईफोन हैक करने वाले जॉर्ज हॉट्ज ने ट्विटर से दिया इस्तीफा
क्या है खबर?
ट्विटर के CEO एलन मस्क ने ढेर सारी बर्खास्तगी के बीच पिछले महीने आईफोन हैक करने वाले जॉर्ज हॉट्ज को काम पर रखा था।
हॉट्ज को 12 सप्ताह के लिए काम पर रखा गया था ताकि वह ट्विटर की सर्च समस्या को ठीक कर सकें। हालांकि, केवल चार हफ्ते काम करने के बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
बता दें, हाल ही में हॉट्ज ने ट्विटर द्वारा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिंक पर प्रतिबंध लगाने का मजाक उड़ाया था।
जानकारी
कौन हैं जॉर्ज हॉट्ज?
हॉट्ज एक IT इंजीनियर हैं। वे सोनी प्लेस्टेशन 3 की रिवर्स इंजीनियरिंग, आईफोन को जेलब्रेक तथा सेल्फ-ड्राइविंग कार डेवलप करने के बाद प्रसिद्ध हुए थे।
कथित तौर उन्हें मस्क के बेहद कट्टर ईमेल का समर्थन करने के बाद ट्विटर द्वारा कंपनी में जॉब ऑफर किया गया था और अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि, इस्तीफे के बाद उन्होंने एक ट्वीट में कहा वह ट्विटर 2.0 की सफलता के लिए अभी भी जोर दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
जॉर्ज हॉट्ज का ट्वीट
Nah, it is what it is. Still rooting for the success of Twitter 2.0!
— George Hotz 🐀 (@realGeorgeHotz) December 20, 2022