Page Loader
एलन मस्क और एक्स पर पूर्व CEO पराग अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों ने किया मुकदमा
एलन मस्क और एक्स पर पूर्व अधिकारियों ने मुकदमा किया है

एलन मस्क और एक्स पर पूर्व CEO पराग अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों ने किया मुकदमा

Mar 05, 2024
10:04 am

क्या है खबर?

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) पराग अग्रवाल और कुछ अन्य अधिकारियों ने एलन मस्क और एक्स के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। मुकदमा करने वालों ने मस्क और उनकी कंपनी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 12.8 करोड़ डॉलर (लगभग 1,061 करोड़ रुपये) के बकाए का अभी तक भुगतान नहीं किया है। यह मुकदमा कंपनी के 5 अधिकारियों की तरफ से सैन फ्रांसिस्को के संघीय अदालत में दायर किया गया है।

बकाया

इतने सेवरेंस के हकदार हैं अधिकारी

मस्क ने कंपनी पर अपना स्वामित्व स्थापित करने के बाद अग्रवाल, CFO नेड सेगल, मुख्य कानूनी अधिकारी विजया गड्डे और जनरल काउंसिल सीन एडगेट को बर्खास्त कर दिया था। मुकदमे के अनुसार, इस बर्खास्तगी के बाद सेवरेंस लाभों में अग्रवाल 5.74 करोड़ डॉलर (लगभग 475 करोड़ रुपये), सेगल 4.45 करोड़ डॉलर (लगभग 369 करोड़ रुपये), गैड्डे 2 करोड़ डॉलर (लगभग 165 करोड़ रुपये) और एडगेट 68 लाख डॉलर (लगभग 56 करोड़ रुपये) के हकदार हैं।

आरोप

मुकदमे में लगा यह आरोप

मुकदमे के अनुसार, मस्क ने अधिकारियों के उस सेवरेंस वेतन को अस्वीकार कर दिया, जिसका वादा उन्होंने एक्स का अधिग्रहण करने से पहले किया था। पूर्व अधिकारियों ने 39 पेज के मुकदमे में कहा, "यह मस्क की चाल है, दूसरे लोगों का बकाया पैसा अपने पास रखना और उन्हें उन पर मुकदमा करने के लिए मजबूर करना।" वादी का कहना है कि उनमें से प्रत्येक का एक वर्ष का वेतन और सैकड़ों स्टॉक बकाया हैं।