Page Loader
पूर्व बैंककर्मी हुआ साइबर ठगी का शिकार, जालसाजों ने ठगे 30 लाख रुपये
पूर्व बैंककर्मी हुआ साइबर ठगी का शिकार (तस्वीर: फ्रीपिक)

पूर्व बैंककर्मी हुआ साइबर ठगी का शिकार, जालसाजों ने ठगे 30 लाख रुपये

Jun 26, 2024
12:13 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज नए-नए पैंतरे इन दिनों अपना रहे हैं। साइबर ठगी का एक नया मामला महाराष्ट्र के कुर्ला से सामने आया है, जहां 61 वर्षीय पूर्व बैंककर्मी से जालसाजों ने 30 लाख रुपये की ठगी की है। इस साइबर ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाज ने पीड़ित को शेयर बाजार में निवेश कर कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया था। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

ठगी

जालसाजों ने कैसे की ठगी?

जालसाजों ने पीड़ित से व्हाट्सऐप पर संपर्क किया था और 'A514 एवरकोर स्टॉक प्रमोशन' नामक ग्रुप में जोड़ा था। इस ग्रुप में पीड़ित को शेयर बाजार में कुछ पैसे का निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने वाली योजना के बारे में बताया गया और उन्हें एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा गया। पीड़ित ने ऐप इंस्टॉल करके 30 लाख रुपये का निवेश किया, लेकिन जब उन्होंने पैसा निकालना चाहा तब उन्हें पता चला कि वह साइबर का शिकार हो गए हैं।

बचाव

इस तरह की ठगी से कैसे बचें?

किसी भी अनजान योजना में पैसे का निवेश ना करें और अपनी वित्तीय जानकारियां किसी के साथ साझा ना करें। व्हाट्सऐप या किसी अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पैसे का निवेश कर मुनाफा कमाने वाले किसी भी योजना में शामिल होने से बचें। अगर आप किसी योजना में शामिल होकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस योजना के बारे में पड़ताल जरूर करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।