
फ्लिपकार्ट ने अब हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में रखा कदम, शुरू की होटल बुकिंग सुविधा
क्या है खबर?
ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए एक नए सेक्टर में कदम रखा है। फेस्टिव सीजन से पहले कंपनी ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में दांव में खेला है।
इसके लिए कंपनी ने अपना खुद का होटल बुकिंग फीचर लॉन्च किया है, जिसमें होटल बुकिंग के लिए बेहतर डील मिलेगी।
फ्लिपकार्ट होटल्स में यात्रा के अनुभव को बजट के अनुकूल बनाने के लिए EMI समेत कई तरह के फीचर्स देगी।
सुविधा
फ्लिपकार्ट पर 3 लाख से ज्यादा होटल बुकिंग करने की सुविधा
नई होटल-बुकिंग सुविधा के साथ फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को 3 लाख घरेलू और विदेशी होटलों के माध्यम से बुकिंग करने की अनुमति देगी।
इसके लिए कंपनी ने डिजिटल कॉमर्स में विस्तार करने के लिए ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी क्लियरट्रिप को खरीदा है।
कंपनी के मुताबिक, फ्लिपकार्ट होटल्स को क्लियरट्रिप की गहरी समझ से फायदा होगा और ग्राहकों की यात्रा बुकिंग जरूरतों के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन होगा।
यह सुविधा ग्राहकों को बेहतर अनुभव और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए है।
जानकारी
यूजर्स को फ्लिपकार्ट ऐप में ही मिलेगी नई सुविधा
फ्लिपकार्ट की इस नई सुविधा के लिए यूजर्स को कहीं और नहीं जाना पड़ेगा। होटल बुकिंग की सुविधा भी फ्लिपकार्ट के मूल ऐप पर ही मिल सकेगी। यह नया प्लेटफॉर्म एक मैसेजिंग ऐप की तरह बेहतर अनुभव देगा, ताकि यूजर्स को कोई परेशानी न हो।
सेवा केंद्र
ग्राहकों के लिए सेवा केंद्र भी है स्थापित
कंपनी ने बताया है कि फ्लिपकार्ट होटल्स के साथ हम महानगरों और अन्य स्तरों पर अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कंपनी के बैंकिग पार्टनर ग्राहकों की सुविधा के लिए वित्तिय पेशकश के साथ इस सेगमेंट में शानदार ऑफर दिए जाएंगे।
किसी भी जानकारी के लिए फ्लिपकार्ट ने एक समर्पित ग्राहक सेवा भी स्थापित किया है। इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहक थर्ड पार्टी ऑफर्स का भी उपयोग कर सकते है।
सेल
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022 जल्द होगी शुरू
इस बीच फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल 2022 जल्द शुरू होने वाली है। इस सेल के तहत इेलक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने पर बंपर छूट दी जाएगी।
सेल में ऐपल, ,सैमसंग, रियमली, वीवो और पोको समेत कई ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल होंगे।
इसके अलावा कपड़ों, जूतों पर 60 से 90 फीसदी तक डिस्काउंट और होम-किचन के प्रोडक्ट पर 50 से 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा।
हर रात 12 बजे, सुबह 8 बजे और शाम 4 बजे फ्लिप्कार्ट क्रेजी डिल्स देगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फ्लिपकार्ट का मुख्यालय भारत के बेंगलुरू में है। इस कंपनी की स्थापना बिन्नी बंसल और सचिन बंसल ने अक्टूबर, 2007 में की थी। मौजूदा समय में कंपनी के CEO कल्याण कृष्णमूर्ति हैं, जोह जनवरी 2017 से इस पद पर हैं।