Page Loader
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल: 57,990 रुपये में मिल रहा आईफोन 13
फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल शुरु हो गई है (तस्वीरः ऐपल)

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल: 57,990 रुपये में मिल रहा आईफोन 13

Oct 18, 2022
10:30 pm

क्या है खबर?

बिग दशहरा सेल के बाद अब फ्लिपकार्ट 'बिग दिवाली सेल' की मेजबानी कर रहा है। यह सेल प्रीमियम ग्राहकों के लिए शुरू हो चुकी है, लेकिन नियमित ग्राहकों के लिए कल यानी 19 अक्टूबर से शुरू होगी। हमेशा की तरह इस बार भी स्मार्टफोन समेत इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर बेहतरीन डील मिल रही है। ऐसे में अगर आप आईफोन 13 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह डील ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

बैंक ऑफर्स

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल 2022 के बैंक ऑफर्स

SBI और कोटक महिंद्रा क्रेडिट कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 10 फीसदी तत्काल छूट, गैर-EMI पर 1,750 रुपये तक और EMI लेनदेन पर 2,000 रुपये तक का कैशबेक ऑफर है। पेटीएम, UPI और वॉलेट के साथ 125 रुपये तक का अतिरिक्त कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। 29,999 रुपये और उससे अधिक के क्रेडिट कार्ड लेनदेन पर 1,000 रुपये का बोनस मिलेगा।

ऑफर

57,990 रुपये में खरीद सकते हैं आईफोन 13

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में आईफोन 13 (128GB) वेरिएंट पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट का मिल रहा है। इसके बाद ग्राहक फोन को 59,900 रुपये में उलब्ध होगा। वर्तमान में आईफोन 13 की कीमत 69,900 रुपये है। इसके अलावा SBI क्रेडिट कार्ड बैंक यूजर्स को 2,000 रुपये का तत्काल डिस्काउंट मिलेगा। बता दें, एक्सचेंज ऑफर के तहत ग्राहक को 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।

डिस्प्ले और डिजाइन

क्या है आईफोन 13 के स्पेसिफिकेशन?

आईफोन 13 में फेस ID सेटअप और सेल्फी के लिए टॉप पर एक वाइट नॉच दिया है। डिवाइस में 6.1 इंच की फुल HD+ (1170x2532 पिक्सल) सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट, 1,200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 460ppi पिक्सल डेंसिटी है। डिवाइस की डिस्प्ले ओलेओफोबिक कोटिंग के साथ स्क्रैच रेसिस्टेंट सिरेमिक ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है।

जानकारी

आईफोन 13 के फ्रंट में है 12 मेगापिक्सल का कैमरा

आईफोन 13 में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है। इसके अलावा फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इंटरनल

आईफोन 13 में हुआ है A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल

आईफोन 13 में A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है, जिसे 4GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह डिवाइस अब iOS 16 पर काम करता है। इसमें 3,240mAh की बैटरी दी गई है, जो 23W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और एक लाइटनिंग पोर्ट शामिल हैं। स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर हैं।

जानकारी

आईफोन 12 मिनी और आईफोन 11 पर भी ऑफर

आईफोन 13 के अलावा फ्लिपकार्ट की दिवाली सेल में ग्राहक आईफोन 12 मिनी को 36,990 रुपये में और आईफोन 11 को 31,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके अलावा कई बैंक ऑफर्स भी शामिल है।