भारत में 40,000 रुपये से कम कीमत वाले पांच 4K LED टेलीविजन, जानें खासियत
क्या है खबर?
मार्केट में कई सारी कंपनियों के आने के बाद बड़ी डिस्प्ले वाले टीवी (television) सस्ते में उपलब्ध हो गए हैं। मार्केट में 4K, HDR, LED, LCD जैसी कई प्रकार के टीवी हैं।
अगर आप स्मार्ट टेलीविजन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां पर टीवी के कुछ विकल्प मिल सकते हैं जो बेहतर फीचर्स से लैस और कम दाम में उपलब्ध होंगी।
यहां पर आपको सैमसंग, वनप्लस, नोकिया जैसी कंपनियों के टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं।
#1
सैमसंग का क्रिस्टल 4K नियो (UA43AUE65AKXXL) टीवी
सैमसंग क्रिस्टल 4K नियो (UA43AUE65AKXXL) में 43 इंच की 4K LED डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 50Hz का रिफ्रेश रेट और HDR 10+ का सपोर्ट है।
पिक्चर क्वालिटी बढ़ाने के लिए टेलीविजन परकोलर तकनीक, मोशन एक्ससेलरेटर, मेगा कंट्रास्ट, UHD डिमिंग और कलर मैपिंग का सपोर्ट है।
टीवी क्रिस्टल प्रोसेसर 4K चिप द्वारा संचालित है और यह Tizen OS पर काम करती है। इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस के साथ 20W का स्पीकर सेटअप है।
टीवी की कीमत 35,990 रुपये है।
#2
वनप्लस U सीरीज़ (50U1S) स्मार्ट टीवी
वनप्लस (50U1S) टीवी में 50 इंच की 4K LED डिस्प्ले दी गई है, जिसे 60Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और क्लैरिटी बढ़ाने के लिए गामा इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
टीवी एंड्रॉयड टीवी 10 पर काम करता है। टीवी को 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
यह ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है और इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 30W स्पीकर सेटअप और एक स्मार्ट वॉयस कंट्रोल फीचर है।
टीवी की कीमत 38,999 रुपये है।
#3
नोकिया (50UHDADNVVGE) स्मार्ट टीवी
नोकिया (50UHDADNVVGE) स्मार्ट टीवी में 50 इंच की 4K LED डिस्प्ले दी गई है, जिसे 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। इसके अलावा टीवी में डॉल्बी विजन और HDR 10 सपोर्ट के साथ आता है।
यह टीवी क्वाड कोर मीडियाटेक प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसमें 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज है।
यह एंड्रॉइड टीवी 11 OS पर काम करती है। टीवी में डॉल्बी एटमॉस के साथ 24W स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है।
टीवी की कीमत 39,999 रुपये है।
#4
हीसेंस (58A71F) स्मार्ट टीवी
हीसेंस (58A71F) स्मार्ट टीवी में 58 इंच की 4K (2160x3840 पिक्सल) LED डिस्प्ले दी गई है, जिसे 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है।
इसके अलावा डॉल्बी विजन, HDR 10, अल्ट्रा डिमिंग, UHD AI अपस्केलर और नेचुरल कलर का सपोर्ट है।
यह टीवी एंड्रॉयड 9.0 पर काम करती है। टीवी को 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और इसमें डॉल्बी एटमॉस के साथ 30W स्पीकर हैं।
टीवी की कीमत 39,990 रुपये है।
#5
रेडमी (L55M6 -RA) स्मार्ट टीवी
रेडमी (L55M6 -RA) स्मार्ट टीवी में 55 इंच की 4K (2160x3840 पिक्सल)LED डिस्प्ले दी गई है, जिसे 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है। इसके अलावा टीवी की डिस्प्लेHDR 10+ सपोर्ट और विविड पिक्चर इंजन से लैस है।
टीवी में माली G52 MP2 ग्राफिक्स प्रोसेसर दिया गया है। यह एंड्रॉयड टीवी 10 पर काम करती है, जिसे 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इस टीवी की कीमत 39,999 रुपये है।