आईफोन 14 लॉन्च से पहले 28 लाख रुपये में बिका फर्स्ट-जेनरेशन आईफोन मॉडल
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अगले महीने अपनी आईफोन 14 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले अमेरिका में हुई एक नीलामी में साल 2007 में लॉन्च हुआ फर्स्ट-जेनरेशन ऐपल आईफोन 35,000 डॉलर (करीब 28 लाख रुपये) में खरीदा गया है। यह नीलामी लोकप्रिय कंपनी RR ऑक्शन की ओर से आयोजित की गई थी और इसमें करीब 70 गैजेट्स बिक्री के लिए रखे गए थे। आखिरी बोली लगाने के लिए 18 अगस्त का दिन तय किया गया था।
8GB स्टोरेज वाले ओरिजनल आईफोन की बिक्री
नीलामी में 8GB स्टोरेज वाला ओरिजनल आईफोन 35,414 डॉलर में बेचा गया है। RR ऑक्शन के मुताबिक, आईफोन बॉक्स में स्क्रीन पर 12 आइकन्स वाले ओरिजनल आईफोन की लाइफ-साइज रिप्रेजेंटेशन दिखाई गई है और यह बॉक्स सील्ड है। डिवाइस RR ऑक्शन की ओर से क्यूरेट की गई 'ऐपल, जॉब्स एंड कंप्यूटर हार्डवेयर' सेल का हिस्सा बनाया गया था, जो 18 अगस्त को खत्म हुई। इस नीलामी में दर्जनों ऐपल डिवाइसेज और गैजेट्स के लिए बोली लगाई गई।
स्टीव जॉब्स ने लॉन्च किया था यह डिवाइस
ऐपल CEO स्टीव जॉब्स की ओर से 9 जनवरी, 2007 को पहला आईफोन मॉडल सैन फ्रांसिस्को के मैकवर्ल्ड कन्वेंशन में लॉन्च किया गया था। पहली बार किसी स्मार्टफोन को बिना कीपैड के लॉन्च किया गया था और इसने मौजूदा स्मार्टफोन्स की नींव रखी। जॉब्स ने इस डिवाइस में टचस्क्रीन डिस्प्ले के अलावा आईपॉड, कैमरा और वेब-ब्राउजिंग क्षमता वाले फीचर्स दिए थे। ओरिजनल आईफोन में पहली बार ऑन-स्क्रीन कीपैड दिया गया था।
नीलामी में इन डिवाइसेज की बिक्री भी हुई
RR ऑक्शन की नीलामी में ऐपल-1 सर्किट बोर्ड 677,196 डॉलर (करीब 5.41 करोड़ रुपये) में बिका। इसके अलावा ऐपल के फर्स्ट-जेनरेशन आईपॉड को 25,000 डॉलर (करीब 20 लाख रुपये) और ऐपल 1983 मैकिंतोश इंट्रोडक्शन प्लान एंड लोगो लीफ्लेट 12,044 डॉलर (करीब नौ लाख रुपये) में खरीदे गए। वहीं, स्टीव वॉजनिक के साइन वाली ऐपल II फ्लॉपी डिस्क ड्राइव के लिए नीलामी में 1,000 डॉलर (करीब 80,000 रुपये) की बोली लगाई गई।
ऐसे थे ओरिजनल आईफोन मॉडल के फीचर्स
ओरिजनल आईफोन में टचस्क्रीन के अलावा एक वेब ब्राउजर और विजुअल वॉइसमेल का विकल्प दिया गया था। इस डिवाइस में कंपनी ने दो मेगापिक्सल का कैमरा दिया था। यह आईफोन 2G कनेक्टिविटी पर चलता था और 4GB बेस मॉडल के लिए इसकी कीमत 499 डॉलर (करीब 38,700 रुपये) रखी गई थी। वहीं, 8GB मॉडल की कीमत 599 डॉलर (करीब 48,000 रुपये) थी। ग्राहक इस ऐपल डिवाइस को दो साल के कॉन्ट्रैक्ट पर खरीद सकते थे।
7 सितंबर को आईफोन 14 लॉन्च करेगी ऐपल
ऐपल 7 सितंबर को अपनी आईफोन 14 सीरीज लॉन्च करने जा रही है, जिसमें चार आईफोन मॉडल्स होने की बात सामने आई है। पिछले लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो आईफोन 14 लाइनअप मे दो 'नॉन-प्रो' और दो 'हाई-एंड' मॉडल्स हो सकते हैं। कयास लग रहे हैं कि लाइनअप में 6.1 इंच स्क्रीन साइज वाले आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो के अलावा 6.7 इंच स्क्रीन साइज वाले आईफोन 14 मैक्स और आईफोन 14 प्रो मैक्स शामिल होंगे।