Page Loader
फेसबुक के नियमों में बड़ा बदलाव, 30 दिन बाद डिलीट हो जाएंगे यूजर्स के लाइव वीडियो
फेसबुक 30 दिन बाद डिलीट कर देगी यूजर्स के लाइव वीडियो (तस्वीर: अनस्प्लैश)

फेसबुक के नियमों में बड़ा बदलाव, 30 दिन बाद डिलीट हो जाएंगे यूजर्स के लाइव वीडियो

Feb 19, 2025
09:13 am

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली फेसबुक आज (19 फरवरी) से लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर अपने नियमों में बड़ा बदलाव कर रही है। कंपनी लाइव स्ट्रीमिंग की रिकॉर्डिंग को 30 दिनों के बाद हटाना शुरू करेगी। यूजर्स को वीडियो बचाने के लिए इसे डाउनलोड करना होगा या 90 सेकंड की सीमा में रील के रूप में शेयर करना होगा। कंपनी का कहना है कि यह बदलाव इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि अधिकांश लाइव वीडियो पहले कुछ हफ्तों में देखे जाते हैं।

सूचना

पुराने लाइव वीडियो हटाने से पहले मिलेगी सूचना

फेसबुक ने कहा है कि जो भी लाइव वीडियो 30 दिन से पुराने हैं, उन्हें चरणबद्ध तरीके से डिलीट कर दिया जाएगा। इससे पहले यूजर्स को ईमेल और ऐप नोटिफिकेशन भेजे जाएंगे, जिससे उन्हें वीडियो डाउनलोड करने के लिए 90 दिन का समय मिलेगा। यूजर्स अपने वीडियो को सीधे ड्रॉपबॉक्स या गूगल ड्राइव पर ट्रांसफर कर सकेंगे। फेसबुक ने कहा है कि आने वाले महीनों में यह प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी, जिससे सभी पुराने लाइव वीडियो हट जाएंगे।

तरीका

वीडियो डाउनलोड और सुरक्षित रखने के तरीके 

फेसबुक ने यूजर्स के लिए वीडियो डाउनलोड करने के कई तरीके उपलब्ध कराए हैं। वे अपने गतिविधि लॉग में जाकर, प्रोफाइल या मेटा बिजनेस सूट से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। अगर वे तुरंत डाउनलोड नहीं कर सकते, तो फेसबुक इसे बाद में डाउनलोड करने का विकल्प देगी, जिससे यूजर्स को अपने वीडियो सेव करने के लिए 6 महीने का अतिरिक्त समय मिलेगा। इसके लिए नोटिफिकेशन में 'नो मोर' पर टैप करके 'पोस्टपोन' का चयन करना होगा।