फेसबुक पर दिखेंगे टिक-टॉक जैसे छोटे वीडियो, भारत में चल रही टेस्टिंग
क्या है खबर?
अब आपको जल्द ही फेसबुक में भी टिक-टॉक ऐप की तरफ शॉर्ट वीडियो दिख सकते हैं।
दरअसल, कंपनी भारत मे शॉर्ट वीडियो फीचर की टेस्टिंग कर रही है। माना जा रहा है कि इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
पिछले कुछ समय से फेसबुक शॉर्ट वीडियो को लेकर कई प्रयोग कर रही है।
चुनिंदा जगहों पर लेस्सो (Lasso) के बाद फेसबुक ने इंस्टाग्राम में भी रील्स (Reels) फीचर शुरू किया है।
फीचर टेस्टिंग
फेसबुक ने की टेस्टिंग की पुष्टि
टेकक्रंच से बात करते हुए कंपनी ने पुष्टि की है कि वो फेसबुक ऐप में शॉर्ट वीडियो को टेस्ट कर रही है।
यूजर्स की संख्या के लिहाज से भारत फेसबुक के लिए सबसे बड़ा बाजार है।
टेस्टिंग में 'शॉर्ट वीडियोज' को न्यूज फीड में नए सेक्शन में फीचर किया गया है। इसमें सबसे ऊपर 'क्रिएट' बटन दी गई है, जिस पर टैप करने के बाद फेसबुक कैमरा खुल जाता है। इसमें यूजर्स स्वाइप करते हुए वीडियो देख सकते हैं।
बयान
फेसबुक के प्रवक्ता ने कही यह बात
फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, "हम हमेशा नए क्रिएटिव टूल्स की टेस्टिंग करते रहते हैं ताकि हमें पता चल सके कि लोग कैसे खुद को व्यक्त करना चाहते हैं। शॉर्ट-फॉर्म वीडियो बेहद लोकप्रिय हैं और हम लोगों को यह अनुभव देने के लिए नए रास्ते ढूंढ रहे हैं ताकि वो फेसबुक के जरिये कनेक्ट, शेयर और क्रिएट कर सकें।"
सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट्ट नवारा ने सबसे पहले फेसबुक के इस फीचर की जानकारी दी है।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा दिखेगा फेसबुक का शॉर्ट वीडियो फीचर
INTERESTING!
— Matt Navarra (@MattNavarra) August 13, 2020
Facebook is also testing a ‘short videos’ feed with TikTok-like swipe up in its main app
This appears to be in addition to Instagram Reels
h/t @roneetm pic.twitter.com/0XHiSowCwW
फायदा
टिक-टॉक बैन होने के बाद फेसबुक यूजर्स बढ़े
टिक-टॉक के बैन होने के बाद फेसबुक इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ा जा सके।
बीते महीने फेसबुक ने भारत में रील्स फीचर लॉन्च किया था।
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में टिक-टॉक बैन होने के बाद से 25 प्रतिशत ज्यादा लोग फेसबुक की सेवाओं का उपयोग करने लगे हैं।
दूसरी तरफ टिक-टॉक भी रिलायंस की मदद से भारत में फिर से अपना संचालन शुरू करने की कोशिशों में हैं।
अपकमिंग फीचर
यूट्यूब भी लाएगी शॉर्ट वीडियो सेक्शन
टिक-टॉक के बैन के बाद शेयरचैट, गाना और MX प्लेयर आदि ने भी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं। इनमें से किसी ने अलग ऐप लॉन्च की है तो किसी ने इसे अपनी मेन ऐप में इंटीग्रेट किया है।
इनका दावा है कि इन वीडियो की वजह से बीते कुछ दिनों में लाखों नए यूजर्स इनसे जुड़े हैं।
यूट्यूब भी एक ऐसा ही सेक्शन लॉन्च करने वाली है, जिसकी फिलहाल टेस्टिंग चल रही है।