फेसबुक पर किसने नहीं एक्सेप्ट की आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट? इस सेक्शन में देख सकते हैं आप
लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दूसरों से जुड़ने के लिए उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट्स भेजनी होती हैं, लेकिन आपको शायद ही याद हो कि आपने कितने लोगों को रिक्वेस्ट्स भेजी हैं। आपने कितने लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट्स भेजी हैं, जिन्होंने अब तक आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की, यह जानने के लिए आप प्लेटफॉर्म के एक खास सेक्शन में जा सकते हैं। हालांकि, कम यूजर्स इस सेक्शन के बारे में जानते हैं और पहले भेजी गईं फ्रेंड रिक्वेस्ट्स चेक करते हैं।
फेसबुक पर यह है दूसरों से जुड़ने का तरीका
फेसबुक पर किसी यूजर की सभी पोस्ट्स देखने के लिए उसे अपनी फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल करना होता है। ऐसा करने के लिए सबसे पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजनी होती है, या फिर किसी और की ओर से आई रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करनी होती है। यह रिक्वेस्ट एक्सेप्ट होने के बाद आप फ्रेंड्स लिस्ट का हिस्सा बन जाते हैं। अगर किसी ने आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट या रिजेक्ट नहीं की है, तो उसका नाम फेसबुक सेक्शन में देखा जा सकता है।
देख सकते हैं कब से पेंडिंग है रिक्वेस्ट
ऐप के मौजूदा सेक्शन में जाकर आप देख सकते हैं आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट कितने वक्त से पेंडिंग है और एक्सेप्ट नहीं की गई। हालांकि, इस सेक्शन में केवल उन्हीं लोगों के नाम दिखते हैं, जिन्होंने आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट और रिजेक्ट दोनों ही नहीं की। अगर आपकी रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी गई है, तो यूजर का नाम इस लिस्ट में नहीं दिखाया जाएगा। आपको रिक्वेस्ट कैंसल करने का विकल्प भी यहीं मिल जाता है।
ऐसे देख सकते हैं फेसबुक का खास सेक्शन
सबसे पहले आपको फेसबुक ऐप ओपेन करनी होगी, अब मेन्यू में जाकर तीन लाइन्स वाले सिंबल पर टैप करना होगा। यहां दिखने वाले ऑप्शंस में से आपको 'फ्रेंड्स' का चुनाव करना होगा। इसपर टैप करने के बाद आपको उन लोगों की लिस्ट दिख जाएगा, जिन्होंने आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट्स भेजी हैं। आखिर में स्क्रीन पर दाईं ओर सबसे ऊपर दिख रहे 'सी ऑल' विकल्प पर टैप करना होगा, आपको मिलीं और आपकी ओर से भेजी गईं सभी रिक्वेस्ट दिखने लगेंगी।
फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
पिछले स्टेप्स फॉलो करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट नजर आएगी और आपको सर्च बार के बगल दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। अब स्क्रीन पर दिखने वाले पॉप-अप से आप भेजी गई फ्रेंड रिक्वेस्ट्स देख पाएंगे। आपको 'व्यू सेंट रिक्वेस्ट' पर टैप करने के बाद उन लोगों की लिस्ट दिखेगी, जिन्होंने आपकी फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं एक्सेप्ट की है। सोशल मीडिया ऐप यह भी दिखा देगी कि आपने उन्हें कब फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी।
मेटा ने अपनी पॉलिसी में किए बदलाव
मेटा ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसीज में कुछ बदलाव किए हैं, जो इसकी सेवाओं फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लागू होंगे। कंपनी का कहना है कि इन बदलावों के साथ यूजर्स को उनकी ऑडियंस मैनेज करने और उन्हें दिखने वाले विज्ञापनों में बदलाव करने में मदद मिलेगी। मेटा ने बताया है कि इस पॉलिसी अपडेट के साथ कंपनी नए तरीके से यूजर्स का डाटा कलेक्ट, इस्तेमाल या शेयर नहीं कर रही। बता दें, नई पॉलिसी व्हाट्सऐप के लिए नहीं लागू होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
सोशल मीडिया कंपनी एक 'बोनसेज' फीचर पर भी काम कर रही है। यह फीचर क्रिएटर्स को रील्स वीडियोज की मदद से कमाई का विकल्प दे सकता है। लीक्स की मानें तो शुरू में चुनिंदा क्रिएटर्स को ही नई रील्स अपलोड करने पर भुगतान किया जाएगा।