फेसबुक ने भारत में 2.7 करोड़ कंटेंट को प्लेटफॉर्म से हटाया- रिपोर्ट
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने इस साल अप्रैल महीने में भारत से 2.7 करोड़ कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है। कंपनी की ताजा यूजर सेफ्टी रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक ने अप्रैल, 2023 में यूजर्स की तरफ से की गई 41 प्रतिशत से अधिक शिकायतों के खिलाफ और इंस्टाग्राम यूजर्स से मिली 54 प्रतिशत शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई की है। रिपोर्ट में कहा गया कि इंस्टाग्राम यूजर्स से 9,676 शिकायतें मिलीं, जिनमें से 5,255 पर कार्रवाई की गई है।
फेसबुक यूजर्स से मिलीं 8,470 शिकायतें
फेसबुक यूजर्स से कुल 8,470 शिकायतें मिलीं और 2,225 शिकायतों में यूजर्स की समस्या को हल करने के लिए उन्हें सुझाव दिए गए। अन्य 6,245 रिपोर्टों में जहां विशेष समीक्षा की आवश्यकता थी, उसमें कंपनी ने नीतियों के अनुसार कंटेंट की समीक्षा की और 1,244 शिकायतों पर कार्रवाई की। बता दें, यूजर्स से मिलीं रिपोर्ट्स के आधार पर इंस्टाग्राम ने प्लेटफॉर्म से 50.46 लाख से अधिक कंटेंट के खिलाफ कार्रवाई की है।