Page Loader
पृथ्वी की तरफ मौजूद सनस्पॉट में हो सकता है विस्फोट, सोलर फ्लेयर निकलने की है आशंका
सनस्पॉट में विस्फोट हो सकता है (प्रतीकात्मक तस्वीर: नासा)

पृथ्वी की तरफ मौजूद सनस्पॉट में हो सकता है विस्फोट, सोलर फ्लेयर निकलने की है आशंका

Jan 19, 2024
06:30 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर इस समय पृथ्वी की तरफ कई सक्रिय सनस्पॉट मौजूद हैं, जिनमें कभी भी विस्फोट हो सकता है। नासा की सोलर एंड हेलियोस्फेरिक ऑब्जर्वेटरी (SOHO) के अनुसार, सूर्य पर पृथ्वी की तरफ मौजूद सनस्पॉट AR3552 और AR3558 में अगले 24 घंटे में कभी भी विस्फोट हो सकता है। इस विस्फोट से C-श्रेणी के सोलर फ्लेयर के निकलने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले पिछले साल एक सनस्पॉट में विस्फोट से पृथ्वी पर सौर तूफान आया था।

तीव्रता

C-श्रेणी का उत्पन्न हो सकता है सोलर फ्लेयर

सनस्पॉट में विस्फोट से अगले 24 घंटे में C-श्रेणी के सोलर फ्लेयर के उत्पन्न होने की 95 प्रतिशत आशंका है। 20 प्रतिशत M-श्रेणी और 5 प्रतिशत X-श्रेणी के सोलर फ्लेयर के उत्पन्न होने की आशंका है। सोलर फ्लेयर के प्रभाव से पृथ्वी पर सौर तूफान तक आ सकता है। बता दें कि सोलर फ्लेयर को 4 (X, M, C और B) श्रेणियों में विभाजित किया गया है। X-श्रेणी का फ्लेयर सबसे शक्तिशाली और B-श्रेणी का सबसे कमजोर होता है।

खतरा

सौर तूफान से हो सकता है यह नुकसान

सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर वैज्ञानिकों ने G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1-श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है। सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क सेवाओं को बाधित कर सकते हैं। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर ये पावर ग्रिड और पृथ्वी आधारित संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं।