Page Loader
ESA के यूक्लिड टेलिस्कोप ने पृथ्वी पर भेजी पहली तस्वीर, आकाशगंगा का किया जाएगा अध्ययन
टेलिस्कोप को बनाने में 11 साल से अधिक समय लगा है (तस्वीर: यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी)

ESA के यूक्लिड टेलिस्कोप ने पृथ्वी पर भेजी पहली तस्वीर, आकाशगंगा का किया जाएगा अध्ययन

Aug 01, 2023
12:14 pm

क्या है खबर?

यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के यूक्लिड टेलीस्कोप का पहला परीक्षण किया गया है। परीक्षण में टेलीस्कोप ने पहली बार अंतरिक्ष की खूबसूरत तस्वीरें खींचीं हैं, जो इसके विकास के मुख्य उद्देश्य को पूरा करने की क्षमताओं को दर्शाती हैं। यूक्लिड एक यूरोपीय मिशन है, जिसे अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के योगदान से ESA की ओर से संचालित किया जाता है। इस स्पेस टेलीस्कोप के जरिये डार्क एनर्जी का अध्ययन किया जा सकता है।

समय

टेलिस्कोप को बनाने में लगा 11 साल से अधिक का समय

यूक्लिड स्पेस टेलीस्कोप को डिजाइन और विकसित करने में ESA के वैज्ञानिकों को 11 साल से अधिक का समय लगा है। ESA के अनुसार, यूक्लिड से ली गई पहली तस्वीर कुछ आकाशगंगाओं की झलक दिखाती है, जिनका फिलहाल आकलन किया जा रहा है। यह उपकरण अन्य आकाशगंगाओं की दूरी की जानकारी बताने में सक्षम होगा। इन अस्पष्ट आकाशगंगाओं के बारे में और अधिक जानने के लिए VIS टेलीस्कोप और उपकरणों की मदद से शोध किया जाएगा।