Page Loader
अब यहां हर स्मार्टफोन में जरुरी होगी बदली जाने योग्य बैटरी
यूरोपीय यूनियन ने बैटरी को लेकर नया नियम बनाया है। (तस्वीर: पिक्सेल)

अब यहां हर स्मार्टफोन में जरुरी होगी बदली जाने योग्य बैटरी

Dec 21, 2022
08:10 pm

क्या है खबर?

यूरोपीय संघ के देशों में जल्द सभी कंपनियों को अनिवार्य तौर पर स्मार्टफोन समेत अन्य उपकरणों में यूजर्स द्वारा बदली जाने योग्य बैटरी देनी होगी। इस नए नियमों का उद्देश्य बैटरी को और अधिक टिकाऊ बनाना है। यह नियम यूरोपीय संघ क्षेत्र में बेची जाने वाली पोर्टेबल बैटरी, LSI बैटरी समेत अन्य सभी प्रकार की बैटरियों पर लागू होता है। बैटरी को यूजर्स द्वारा बदली जाने योग्य बनाने के लिए सभी निर्माताओं को साढ़े तीन साल का समय मिलेगा।

जानकारी

नया नियम स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए सिरदर्द

कुछ वर्ष पहले कंपनियां स्मार्टफोन के लिए यूजर्स द्वारा बदली जाने योग्य बैटरी ही बनाया करती थी, लेकिन बाद में स्मार्टफोन को स्लिम डिजाइन प्रदान करने के लिए कंपनियों ने ऐसा करना बंद कर दिया। अब अगर कंपनियां फिर से पहले की तरह यूजर द्वारा बदली जाने योग्य बैटरी को बनाना शुरू करेंगी तो उन्हें स्मार्टफोन के डिजाइन पर काम करना पड़ेगा। बता दें, यूरोपीय संघ ने हाल ही में USB-C को सभी स्मार्टफोन के लिए अनिवार्य किया है।