एपिक गेम्स CEO ने दी फोर्टनाइट क्रिप्टोकरेंसी स्कैम की चेतावनी; आप भी रहें सावधान
एपिक गेम्स के CEO टिम स्वीनी ने ट्विटर पर यूजर्स को एक क्रिप्टोकरेंसी स्कैम से जुड़ी चेतावनी दी है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फोर्टनाइट के राइट्स रखने वाली एपिक गेम्स इन दिनों एक टोकन के चलते चर्चा में है। सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टोकरेंसी टोकन की चर्चा हो रही है, जिसका नाम- फोर्टनाइट टोकन है। टिम ने बताया है कि इस टोकन का एपिक गेम्स से कोई लेना-देना नहीं है।
साल 2021 में सामने आया था फोर्टनाइट टोकन
फोर्टनाइट टोकन सबसे पहले साल 2021 में सामने आया था। हालांकि, इसके बाद यह आखिरी महीने तक निष्क्रिय ही रहा। पिछले महीने इसने लोगों को इनवाइट करना शुरू किया और कहा कि वे अपने NFT क्रिएशंस माइन करना शुरू करें और उन्हें ओपेनसी प्लेटफॉर्म पर बेचें। टिम ने तुरंत इस मामले पर प्रतिक्रिया दी और फोर्टनाइट टोकन की आधिकारिकता को नकारते हुए इसे 'स्कैम' बताया। वहीं, टोकन मेकर्स ने इसे क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट बताया है।
टोकेन मेकर्स ने दिया टिम के ट्वीट का जवाब
टिम के ट्वीट का जवाब देते हुए फोर्टनाइट टोकन मेकर्स ने लिखा, 'फोर्टनाइट टोकन कोई स्कैम नहीं है, बल्कि एक क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट है।' PC गेमर के मुताबिक मेकर्स ने लिखा, 'यह एक फेयर-लॉन्च, कम्युनिटी-ड्रिवेन, फोर्टनाइट गेम फैन्स की ओर से तैयार किया गया क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट है, जिसके पीछे कोई एक ओनर या कंपनी स्ट्रक्चर या CEO नहीं है, जो इसके भविष्य का फैसला ले।' हालांकि, इस टोकन के मेकर्स आधिकारिक रूप से सामने नहीं आए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्रिप्टोकरेंसी ऐसी मुद्रा है, जो दिखती नहीं और जिसका लेनदेन पूरी तरह वर्चुअल होता है। अभी 10 हजार से ज्यादा तरह के क्रिप्टोकरेंसी टोकन्स का इस्तेमाल पब्लिकली किया जा रहा है। बिटकॉइन, ईथेरम और बाइनेंस-कॉइन सबसे ज्यादा मार्केट कैपिटल वाली और सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसीज हैं।
एपिक गेम्स CEO ने लगाई फटकार
एपिक गेम्स CEO ने मेकर्स को जवाब देते हुए साफ किया कि वे फोर्टनाइट गेम के नाम या ट्रेडमार्क का इस्तेमाल बिना अनुमति लिए नहीं कर सकते। उन्होंने लिखा, 'ट्रेडमार्क और कॉपीराइट्स इस तरह काम नहीं करते। आप बिना अनुमति लिए मार्केट में ऐसे प्रोडक्ट के लिए फोर्टनाइट के नाम या तस्वीरों का इस्तेमाल नहीं कर सकते, जो इससे संबंधित नहीं है।' टिम ने मेकर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि एपिक गेम्स की लीगल टीम इसपर कार्रवाई करेगी।
आधिकारिक क्रिप्टोकरेंसी नहीं है फोर्टनाइट टोकन
टिम स्वीनी ने साफ किया है कि फोर्टनाइट टोकन कोई आधिकारिक क्रिप्टोकरेंसी नहीं है और यह एक स्कैम है। उन्होंने लिखा, 'कोई फोर्टनाइट क्रिप्टोकरेंसी नहीं है। ऐसी किसी भी चीज को प्रमोट करने वाले ट्विटर अकाउंट्स स्कैम कर रहे हैं। एपिक की लीगल टीम इसपर कार्रवाई कर रही है। इसके अलावा, ऐसी चीज का साथ देने वाले क्रिप्टोकरेंसी मार्केटप्लेसेज को शर्म आनी चाहिए।' यूजर्स को भी ऐसे किसी टोकन में निवेश से बचने की सलाह दी गई है।
टोकन का सबरेडिट और ट्विटर अकाउंट भी बैन
इनपुटमैग की रिपोर्ट में बताया गया है कि फोर्टनाइट क्रिप्टो टोकन का एक सबरेडिट था, जिसके 87 मेंबर्स थे। हालांकि, पेज पर ज्यादा इंटरनल ऐक्टिविटी देखने को नहीं मिली। इस क्रिप्टो टोकन को ओपेनसी NFT मार्केटप्लेस पर भी लिस्ट किया गया था। हालांकि, अब ओपेनसी पेज लॉन्च नहीं हो रहा और इसपर लिखा दिख रहा है कि कंटेंट को हटा दिया गया है। साथ ही इस क्रिप्टोकरेंसी टोकन के सबरेडिट और ट्विटर अकाउंट को भी बैन कर दिया गया है।