Page Loader
एलन मस्क ने OpenAI के खिलाफ दायर मुकदमा लिया वापस, अनुबंध उल्लंघन का लगाया था आरोप 
एलन मस्क ने OpenAI के खिलाफ दायर मुकदमा लिया वापस

एलन मस्क ने OpenAI के खिलाफ दायर मुकदमा लिया वापस, अनुबंध उल्लंघन का लगाया था आरोप 

Jun 12, 2024
09:09 am

क्या है खबर?

एलन मस्क ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के खिलाफ दायर किए गए अपने एक मुकदमे को वापस ले लिया है। OpenAI ने कैलिफोर्निया राज्य अदालत में मुकदमे को खारिज करने के लिए अपना अनुरोध दायर किया था, लेकिन न्यायाधीश द्वारा इस अनुरोध पर सुनवाई से ठीक 1 दिन पहले ही मस्क ने मुकदमा वापस ले लिया। मुकदमे में कंपनी के अलावा OpenAI के सह-संस्थापक सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन का भी नाम है।

आरोप

मस्क ने OpenAI पर क्या लगाया था आरोप? 

मस्क ने यह मुकदमा फरवरी में दायर किया था। मुकदमे में मस्क ने आरोप लगाया कि ऑल्टमैन और कंपनी मानवता के फायदे के लिए AI का विकास करने के मूल मुद्दे से हटकर मुनाफे की राह पर निकल गई है। मुकदमे में कहा गया है कि ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन शुरुआत में मस्क के पास एक ओपन सोर्स और नॉन-प्रॉफिट कंपनी बनाने के लिए आए थे। अब यह कंपनी धन कमाने पर ध्यान दे रही है, जो समझौते का उल्लंघन है।

तर्क

OpenAI ने मुकदमा खारिज करने का क्या दिया तर्क?

OpenAI ने मुकदमे को खारिज करने का अनुरोध करते हुए तर्क दिया था कि मस्क कंपनी के स्वामित्व वाले रिकॉर्ड और तकनीक तक पहुंच प्राप्त करने के लिए किसी भी जानकारी का उपयोग करेंगे। कंपनी ने यह भी कहा था कि उल्लंघन के लिए कोई संस्थापक समझौता नहीं था। मुकदमा वापस लेने के फैसले को लेकर अभी तक OpenAI और मस्क के वकील की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।