
एलन मस्क और मार्क जुकरबर्ग का केज फाइटिंग मैच X पर होगा लाइवस्ट्रीम
क्या है खबर?
ट्विटर यानी X के मालिक अरबपति एलन मस्क और सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी मेटा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग के बीच जल्द मार्शल आर्ट केज फाइटिंग मैच देखने को मिल सकता है।
मस्क ने एक पोस्ट में कहा है कि जुकरबर्ग और उनके बीच की इस लड़ाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।
फिलहाल मैच की तारीख और जगह को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
दान
मैच से मिली धनराशि की जाएगी दान
मैच के प्रसारण के बारे में जानकारी देते हुए मस्क ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि इस मैच से प्राप्त कुल धन राशि दान में जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, जुकरबर्ग इस मैच के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रहे हैं और वह रोजाना करीब 4,000 कैलोरी खर्च कर रहे हैं।
वह इस मुकाबले की तैयारी के लिए इन दिनों एलेग्जेंडर वोल्कानोवस्की और इजराइल अदेसान्या जैसे प्रसिद्ध अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) चैंपियन से ट्रेनिंग ले रहे हैं।