Page Loader
एक्स पर नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए देना होगा पैसा, मस्क ने बताई वजह
एक्स पर नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए देना होगा पैसा, मस्क ने बताई वजह

एक्स पर नए यूजर्स को पोस्ट करने के लिए देना होगा पैसा, मस्क ने बताई वजह

Apr 16, 2024
11:05 am

क्या है खबर?

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के स्वामित्व वाला सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) अपने नए यूजर्स से फीस वसूलने पर विचार कर रहा है। मस्क ने कहा कि इस तरीके से बॉट की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। एक यूजर्स की पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि नए अकाउंट से पोस्ट डालने के लिए कुछ फीस लेना ही बॉट्स की समस्या से छुटकारा पाने का एकमात्र तरीका है।

नियम

पैसा न दिया तो 3 महीने तक नहीं कर पाएंगे पोस्ट 

एक और यूजर को जवाब देते हुए मस्क ने लिखा कि अगर कोई नया एक्स अकाउंट पैसा नहीं देता है तो वह 3 महीने बाद अपनी पहली पोस्ट कर पाएगा। इसका मतलब है कि अगर आप अकाउंट बनाते ही कुछ पोस्ट करना चाहते हैं तो आपको एक्स को पैसा देना पड़ेगा। अगर आप पैसा नहीं देना चाहते तो अपनी पहली पोस्ट डालने के लिए 3 महीने तक इंतजार करना होगा।

फीस

फीस की जानकारी नहीं 

यह जानकारी नहीं मिली है कि एक्स नए यूजर्स से कितना पैसा लेगा, लेकिन पिछले साल अक्टूबर में एक्स ने न्यूजीलैंड और फिलीपींस में हर नए अनवेरिफाईड यूजर्स से एक साल के लिए एक अमेरिकी डॉलर (लगभग 83 रुपये) की फीस वसूल की थी। इस फीस में यूजर्स को केवल पोस्ट पढ़ने की अनुमति होती है और वो इन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। माना जा रहा है कि अन्य देशों में भी इतनी ही फीस हो सकती है।