स्पेस-X ने लॉन्च किया स्टारलिंक सैटेलाइट्स का नया बैच, इस साल 56 मिशन हुए पूरे
स्पेस-X अपने स्टारलिंक सैटेलाइट्स की संख्या में तेजी से विस्तार कर रही है। एलन मस्क के स्वामित्व वाली अंतरिक्ष कंपनी ने आज (24 मई) फ्लोरिडा के केप कैनारेवल स्पेस फोर्स स्टेशन से 23 सैटेलाइट्स के नए बैच को लॉन्च किया है। फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से इन सैटेलाइट्स को आज सुबह 08:00 बजे के करीब अंतरिक्ष में भेजा गया है। रॉकेट सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में भेजने के बाद पृथ्वी पर वापस आ गया है।
कंपनी इस साल 36 स्टारलिंक मिशन कर चुकी है लॉन्च
स्पेस-X ने बीते दिन (23 मई) भी स्टारलिंक सैटेलाइट के एक बैच को लॉन्च किया था। अब तक कंपनी इस साल कल 52 ऑर्बिटल मिशन लॉन्च कर चुकी है, जिसमें से 36 मिशन स्टारलिंक सैटलाइट के लिए थे। स्टारलिंक बिना जमीनी टावर के वायरलेस तरीके से अपने यूजर्स को इंटरनेट प्रदान करती है। यह ऐसे पहाड़ी और दूरगामी क्षेत्र में उपयोगी है, जहां मोबाइल टावर लगाना एक बेहद कठिन काम है।