
एलन मस्क की xAI लॉन्च करेगी बेबी ग्रोक, जानिए इसमें क्या मिलेगा
क्या है खबर?
अरबपति एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप xAI बच्चों के अनुकूल कंटेंट पर केंद्रित एक नया ऐप लॉन्च करेगा, जिसका नाम बेबी ग्रोक होगा। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट पर इसकी जानकारी शेयर की है, लेकिन ऐप के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है। यह कदम ग्रोक के फीचर्स और सार्वजनिक छवि को बेहतर बनाने के प्रयासों के बाद उठाया गया है। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने ग्रोक 4 जारी किया था।
पोस्ट
मस्क ने दी यह जानकारी
एलन मस्क ने एक्स पोस्ट में लिखा, "हम बेबी ग्रोक @xAI बनाने जा रहे हैं, जो बच्चों के अनुकूल सामग्री के लिए एक समर्पित ऐप होगा।" उन्होंने यह नहीं बताया कि इस ऐप के फीचर क्या होंगे और यह xAI के सामान्य ऐप से कैसे अलग होगा। यह कदम ग्रोक के यौन-केंद्रित AI अवतारों के लिए आलोचनाओं का सामना करने के बाद उठाया गया है, जिनके बारे में कहा गया था कि उनका बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
ट्विटर पोस्ट
मस्क ने किया यह पोस्ट
We’re going to make Baby Grok @xAI, an app dedicated to kid-friendly content
— Elon Musk (@elonmusk) July 20, 2025
गूगल
गूगल भी ला रही बच्चों के लिए ऐप
xAI की घोषणा से पहले गूगल ने खुलासा किया था कि वह बच्चों के लिए एक विशेष जेमिनी ऐप पर काम कर रहा है। यह उन्हें होमवर्क करने, सवालों के जवाब देने और कहानियां बनाने में मदद करेगा। माता-पिता फैमिली लिंक ऐप के जरिए जेमिनी एक्सेस को बंद भी कर सकेंगे। गूगल ने स्पष्ट किया है कि जेमिनी के बच्चों वाले वर्जन में कोई विज्ञापन या डाटा संग्रह नहीं होगा और इसका ध्यान केवल सीखने और रचनात्मक अभिव्यक्ति पर होगा।