LOADING...
आउटेज से प्रभावित एक्स में हुआ सुधार, इस देश के यूजर्स को मिली राहत 
एक्स पर आए दिन आउटेज की समस्या आ रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

आउटेज से प्रभावित एक्स में हुआ सुधार, इस देश के यूजर्स को मिली राहत 

Jun 15, 2025
10:40 am

क्या है खबर?

अरबपति एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर आई आउटेज की समस्या में सुधार के संकेत मिले हैं, जिससे हजारों यूजर्स को राहत मिली है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, अमेरिका में व्यवधान की रिपोर्ट 10,000 से अधिक थी, जो घटकर लगभग 1,041 हो गई थी। यह यूजर्स द्वारा सब्मिट की गई रिपोर्ट पर आधारित है, जबकि प्रभावित यूजर्स की वास्तविक संख्या भिन्न हो सकती है। बता दें, मई से अब तक एक्स कई बार आउटेज का शिकार हो चुका है।

समस्या 

बार-बार आ रहा व्यवधान 

इससे पहले 27 मई को भारत, अमेरिका और अन्य देशों में एक्स यूजर्स को लगातार नेटवर्क रुकावट की समस्या झेलनी पड़ी थी। पिछले सप्ताह भी ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन और यूनाइटेड किंगडम (UK) के यूजर्स ने भी एक्स के साथ समस्याओं की सूचना दी थी। इसके बाद 31 मई को एक्स ऐप 34,000 से अधिक यूजर्स के लिए बंद हो गया। यह उसी समय हुआ जब एलन मस्क ने सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) से इस्तीफे की घोषणा की थी।

कारण 

इस कारण आ रही समस्या 

एक्स में आए दिन आ रही समस्या एलन मस्क के पिछले साल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान में सपोर्ट और DOGE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से बढ़ी हैं। उन्होंने पिछले महीने इस बात को स्वीकार करते हुए बड़े परिचालन सुधार की आवश्यकता जताई थी। ऐसे में उन्होंने एक्स, टेस्ला, स्टारलिंक समेत अन्य कंपनियों को हो रहे नुकसान को देखते हुए DOGE से इस्तीफा देने के साथ अपना पूरा ध्यान अपने व्यवसाय पर लगाने में जुट गए।