एलन मस्क की कंपनी पेश करेगी ग्रोक 3 चैटबॉट, जानिए कब होगा लॉन्च
क्या है खबर?
एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप xAI अपना ग्रोक 3 चैटबॉट जारी करने जारी रही है। इसे मस्क ने 'पृथ्वी पर सबसे स्मार्ट AI' बताया है।
इस लेटेस्ट AI चैटबॉट को सोमवार रात 8:00 बजे PT (भारतीय समायनुसार मंगलवार सुबह 9:30 बजे) पेश किया जाएगा।
पिछले दिनों मस्क ने वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रोक 3 चैटबॉट लॉन्च की जानकारी दी थी और इसे अब तक के सभी AI से बेहतर बताया है।
खासियत
टेक्स्ट से वीडियो बना सकेगा नया टूल
ग्रोक 3 की विशेषताओं के बारे में विशिष्ट विवरण अभी तक सामने नहीं आए हैं। इसमें टेक्स्ट-टू-वीडियो रूपांतरण और महत्वपूर्ण दक्षता सुधारों का संकेत मिल रहा है।
ये संभावित अपग्रेड ग्रोक 3 को OpenAI के GPT-4, गूगल के जेमिनी और एंथ्रोपिक के क्लाउड जैसे प्रमुख AI मॉडल के खिलाफ एक मजबूत प्रतिस्पर्धी बना सकते हैं।
सभी उद्योग पर्यवेक्षक आश्वस्त नहीं हैं कि ग्रोक 3 मौजूदा AI मॉडल से आगे निकल पाएगा।
प्रतिस्पर्धा
नए AI मॉडल लाने की बढ़ी प्रतिस्पर्धा
मस्क ने ग्रोक 3 को लेकर कहा कि मॉडल को कृत्रिम डाटा पर प्रशिक्षित किया गया था और यह तार्किक स्थिरता प्राप्त करने के लिए डाटा के माध्यम से होने वाली गलतियों को प्रतिबिंबित करने में सक्षम है।
ग्रोक 3 का लॉन्च ऐसे समय होने जा रहा है, जब अमेरिका में AI चैटबॉट पेश करने की होड़ मची हैं, जो बेहतर और लागत में सस्ते हैं।
चीनी स्टार्टअप डीपसीक के AI मॉडल ने आते ही प्रतिस्पर्धा और बढ़ा दी है।