एलन मस्क के आरोपों का सत्य नडेला ने दिया जवाब, OpenAI को नहीं कंट्रोल करता माइक्रोसॉफ्ट
ChatGPT की निर्माता कंपनी OpenAI के साथ माइक्रोसॉफ्ट की साझेदारी की एलन मस्क ने कुछ हफ्तों पहले आलोचना की थी। मस्क का आरोप था कि माइक्रोसॉफ्ट OpenAI को नियंत्रित करती है। इस बारे में अब माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने एक इंटरव्यू में जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "मैं मस्क और वह जो कुछ भी करते हैं उसका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि मस्क ने जो कहा है वो तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है।"
लाभकारी कंपनी गैर-लाभकारी कंपनी के साथ काम कर रही है- नडेला
नडेला ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट एक लाभकारी कंपनी है जो एक गैर-लाभकारी कंपनी के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा, "मैं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए उनका स्वागत करुंगा।" OpenAI ने 2019 में अपनी गैर-लाभकारी संस्था होने की स्थिति को छोड़ दिया और घोषणा की कि यह नॉन-एंड फॉर-प्रॉफिट के हाइब्रिड रूप में "कैप्ड-प्रॉफिट" बन रही है। मस्क ने जब से OpenAI को छोड़ा है तभी से वह इसके आलोचक बने हुए हैं।
OpenAI को मस्क ने बताया लाभ कमाने वाली कंपनी
मस्क ने 2015 में CEO सैम ऑल्टमैन और अन्य के साथ मिलकर OpenAI की स्थापना की थी। इसके बाद हितों के संभावित टकराव का हवाला देते हुए उन्होंने 2018 में बोर्ड को छोड़ दिया। फरवरी में उन्होंने कहा था कि OpenAI माइक्रोसॉफ्ट द्वारा प्रभावी रूप से नियंत्रित अधिकतम लाभ कमाने वाली कंपनी में बदल गई है। मस्क के मुताबिक इसे लाभ कमाने वाली कंपनी में बदलने का उनका इरादा बिल्कुल नहीं था।
ChatGPT का विकल्प बनाना चाहते हैं मस्क
अप्रैल में मस्क ने यह भी कहा था कि वह ChatGPT का विकल्प TruthGPT बनाना चाहते हैं। फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में मस्क ने कहा था कि वो कुछ ऐसा शुरू करने जा रहे हैं जिसे वो TruthGPT या अधिकतम सत्य की खोज करने वाला AI कहते हैं। उनके मुताबिक, उनका AI ब्रह्मांड की प्रकृति को समझने की कोशिश करेगा। मस्क ने कहा था वो इसमें थोड़ा पीछे हैं, लेकिन तीसरा विकल्प बनाने की कोशिश करेंगे।
AI के हालिया विकास के आलोचक रहे हैं मस्क
मस्क आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के हाल के डेवलपमेंट के मुखर आलोचक रहे हैं। मस्क ने हाल ही में एक पेपर पर हस्ताक्षर भी किया था जो AI के डेवलपमेंट को रोकने की मांग करने से जुड़ा था। मस्क ने AI के बारे में कुछ समय पहले कहा था कि ये बिना मैनेजमेंट वाले एयरक्राफ्ट डिजाइन या फिर घटिया कार प्रोडक्शन से भी खतरनाक है। उन्होंने अधिक ताकतवर AI मॉडल को समाज के लिए खतरनाक बताया था।