Page Loader
केज फाइट मैच संबंधी बहस के बीच एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को 'चिकन' कहा
मार्क जुकरबर्ग ने मैच की तारीख के लिए 26 अगस्त का सुझाव दिया था

केज फाइट मैच संबंधी बहस के बीच एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को 'चिकन' कहा

Aug 14, 2023
12:24 pm

क्या है खबर?

ट्विटर (X) के मालिक एलन मस्क और मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग के बीच होने वाले संभावित केज फाइटिंग मैच को लेकर इन दिनों चर्चा तेज है। इस बीच जुकरबर्ग ने रविवार को थ्रेड्स पर अपने एक पोस्ट में कहा है कि X के मालिक मस्क मार्शल आर्ट लड़ाई में उनका सामना करने के बारे में गंभीर नहीं हैं। संभावित मैच के बारे में चर्चा शुरू होने के लगभग 2 महीने बाद इसे जाने देना चाहिए।

कमेंट

मस्क ने जुकरबर्ग को 'चिकन' कहा

जुकरबर्ग के इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट एशले सेंट क्लेयर नामक एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया। इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए मस्क ने जुकरबर्ग को 'चिकन' कहा है। बता दें, जुकरबर्ग ने केज फाइटिंग मैच की तारीख के लिए 26 अगस्त का सुझाव दिया था, लेकिन मस्क ने इसकी पुष्टि नहीं की। मस्क ने कहा कि मैच की तारीख अभी तय नहीं है और वह अपने पीठ और गर्दन का MRI कराएंगे।

सर्जरी

लड़ाई से पहले सर्जरी करवा सकते हैं मस्क

गर्दन और पीठ से सम्बंधित समस्या को लेकर मस्क ने कहा कि लड़ाई से पहले उन्हें सर्जरी की भी आवश्यकता हो सकती है। मस्क के तरफ से मैच की तारीख की पुष्टि नहीं करने और अब सर्जरी की बात को लेकर जुकरबर्ग ने कहा है कि वह मैच को लेकर गंभीर नहीं है। मस्क ने पहली बार जून में जुकरबर्ग को केज मैच के लिए चुनौती दी थी, जिसे उन्होंने तुरंत स्वीकार कर लिया था।