टेस्ला फैक्ट्री में पीयूष गोयल से नहीं मिल पाए एलन मस्क, एक्स पर मांगी माफी
अरबपति एलन मस्क ने आज (14 नवंबर) केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को कैलिफोर्निया में टेस्ला फैक्ट्री का दौरा करने के लिए धन्यवाद दिया है। मस्क ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट करके स्वास्थ्य सही नहीं होने के कारण गोयल से नहीं मिल पाने के लिए माफी भी मांगी है। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के महीनों बाद आज मस्क की पीयूष गोयल से मुलाकात होने वाली थी। गौरतलब है कि टेस्ला भारत में महत्वपूर्ण निवेश करना चाहती है।
मस्क ने पोस्ट में क्या कहा?
मस्क ने एक्स पर कैलिफोर्निया में टेस्ला फैक्ट्री की यात्रा पर गए गोयल के पोस्ट पर जवाब दिया और लिखा, 'आपका टेस्ला आना सम्मान की बात थी! आज कैलिफोर्निया की यात्रा नहीं कर पाने के लिए मुझे खेद है, लेकिन मैं भविष्य की किसी तारीख पर मिलने की उम्मीद कर रहा हूं।' रॉयटर्स के अनुसार, टेस्ला भारत में फैक्ट्री स्थापित कर कार निर्माण और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करना चाहती है।