Page Loader
एलन मस्क ने व्हाट्सऐप पर साधा निशाना, मैसेजिंग ऐप को बताया 'स्पाइवेयर' 
एलन मस्क का व्हाट्सऐप पर फिर निशाना

एलन मस्क ने व्हाट्सऐप पर साधा निशाना, मैसेजिंग ऐप को बताया 'स्पाइवेयर' 

Jul 08, 2024
08:42 am

क्या है खबर?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर निशाना साधा है। मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए व्हाट्सऐप को 'स्पाइवेयर' कहा है। यह पहली बार नहीं है, जब मस्क ने व्हाट्सऐप पर इस तरह का आरोप लगाया हो। इसी साल मई महीने में उन्होंने व्हाट्सऐप पर यूजर्स के डाटा का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था।

मामला

मस्क ने व्हाट्सऐप को क्यों कहा स्पाइवेयर? 

डॉज डिजाइनर नामक एक यूजर ने एक्स पोस्ट में बताया कि वह अपने दोस्त से व्हाट्सऐप पर एक बैग के बारे में बात कर रहा था और इसके करीब 2 घंटे बाद ही उसे इंस्टाग्राम पर बैग से जुड़ा विज्ञापन दिखाने लगा। यूजर ने सवाल करते हुए पोस्ट में लिखा, 'अगर व्हाट्सऐप मैसेज एंड-टू-एंड इंक्रिप्टेड हैं तो उसे इंस्टाग्राम पर बैग के विज्ञापन क्यों दिखने लगे?' इसी के जवाब में मस्क ने लिखा, 'क्योंकि यह स्पाइवेयर है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें पोस्ट