Page Loader
बिजली बिल के नाम पर हो रहा स्कैम, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल सूचना दें (प्रतीकात्मक तस्वीर: पिक्साबे)

बिजली बिल के नाम पर हो रहा स्कैम, बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

Sep 10, 2023
05:13 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाज लोगों से ठगी करने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकप्रिय बंगाली अभिनेत्री श्रीलेखा मित्रा हाल ही में ऑनलाइन बिजली बिल स्कैम का शिकार हो गईं, जिसमें उन्हें 1 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। पार्ट-टाइम नौकरी और यूट्यूब वीडियो लाइक करके अधिक पैसा कमाने का झांसा देने के बाद जालसाजों ने साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए अब यह एक नया तरीका ढूंढ निकाला है।

बचाव

बिजली बिल स्कैम से कैसे बचें? 

बिजली बिल स्कैम से बचने के लिए हमेशा बिजली बिल को बिजली प्रदाता की आधिकारिक वेबसाइट या किसी विश्वसनीय पेमेंट प्लेटफॉर्म के जरिए ही भरें। बिजली बिल पर छूट मिलने की किसी भी ऑफर पर विश्वास करने से पहले बिजली प्रदाता के कार्यालय से संपर्क करें। किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर अधिक सतर्क हो जाए और कॉल पर दिए गए किसी भी दिशानिर्देशों का पालन न करें। किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय जानकारी साझा ना करें।

बचाव

इन बातों का भी रखें ध्यान? 

इंटरनेट बैंकिंग या अपने किसी अन्य वित्तीय संबंधी डिजिटल प्लेटफॉर्म के अकाउंट के पासवर्ड को समय-समय पर जरूर बदलते रहें। वित्तीय मामलों से जुड़े किसी भी अकाउंट के पासवर्ड, यूजरनेम या अन्य जानकारी को किसी के भी साथ साझा ना करें। किसी अनजान या अविश्वसनीय प्लेटफॉर्म से किसी कथित लाभ देने वाली ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल सूचना दें।