ताइवान में भूकंप से TSMC ने खाली की फैक्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो सकते हैं महंगे
ताइवान में आज (3 अप्रैल) सुबह 7.4 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया, जिसके कारण मोबाइल फोन, कंप्यूटर और सभी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अगले कुछ महीनों में महंगे होने की संभावना है। इस भूकंप से ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) और इसकी प्रतिस्पर्धी, यूनाइटेड माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्प (UMC) दोनों ने अपने कारखानों के बड़े हिस्से खाली कर दिए हैं। ताइवान में आज आया भूकंप पिछले 25 साल में आया सबसे बड़ा भूकंप है।
सप्लाई होगी प्रभावित
इस भूकंप के कारण दुनिया की सबसे बड़ी उन्नत चिप्स निर्माता कंपनी में चिप उत्पादन को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। ऐपल और एनवीडिया जैसी तकनीकी दिग्गजों के लिए TSMC प्राथमिक अनुबंध चिपमेकर के रूप में कार्य करती है। भूकंप से कंपनी को अपने कर्मचारियों को विशिष्ट क्षेत्रों से स्थानांतरित करने के लिए मजबूर होना पड़ा। TSMC ने कहा है कि वह द्वीप के पूर्वी तट पर आए 7.4 तीव्रता के भूकंप के प्रभाव का मूल्यांकन कर रही है।
सेमीकंडक्टर पर भूकंप का प्रभाव
भौगोलिक रूप से ताइवान एक प्रमुख फॉल्ट लाइन के पास स्थित है, जहां 2 टेक्टोनिक प्लेट्स मिलती हैं, जिससे यहां बार-बार और कभी खतरनाक भूकंप आता है। ताइवान की फैक्ट्रियां नियमित रूप से मामूली भूकंपीय गतिविधि के लिए अतिसंवेदनशील होती हैं, क्योंकि एक भी बड़ा झटका सटीक-निर्मित सेमीकंडक्टर के पूरे बैच को बर्बाद करने में सक्षम है। बता दें, स्मार्टफोन और AI-रनिंग सुपरकंप्यूटर को पावर देने वाले सभी सिलिकॉन चिप्स का लगभग 80-90 प्रतिशत ताइवान से आता है।