ट्रंप ने फेसबुक अकाउंट रिस्टोर करने के लिए मेटा को लिखा पत्र, राष्ट्रपति चुनाव पर नजर
क्या है खबर?
डोनाल्ड ट्रंप ने मेटा से अपना फेसबुक अकाउंट रिस्टोर करने का अनुरोध किया है।
समाचार एजेंसी AFP के मुताबिक, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वकील स्कॉट गैस्ट ने अकाउंट रिस्टोर करने के लिए मेटा को पत्र लिखा है।
मामले पर मेटा ने कहा कि वह अपनी निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार जल्द निर्णय की घोषणा करेगी।
कंपनी ने पहले ही कहा था कि जनवरी, 2021 में प्रतिबंध लगाए जाने के दो साल बाद ट्रंप के अकाउंट की समीक्षा की जाएगी।
जानकारी
ट्रंप क्यों रिस्टोर कराना चाहते हैं अपना फेसबुक अकाउंट?
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2024 में राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं।
यही कारण है कि वह चुनाव से पहले सोशल मीडिया पर एक बार फिर अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि ट्रंप के समर्थकों द्वारा अमेरिकी संसद पर हिंसक हमले के बाद जनवरी, 2021 में फेसबुक ने ट्रंप के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
अकाउंट पर प्रतिबंध लगने से ठीक पहले फेसबुक पर ट्रंप के 3.4 करोड़ फॉलोवर्स थे।